हिसार: जिले के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के काबरेल गांव में आयोजित एक जनसभा में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगे. इस दौरान उनके साथ सांसद जयप्रकाश भी थे. हुड्डा को सुनने के लिए काबरेल के भोमिया ग्राउंड में समर्थकों का हुजूम उमड़ा. हुड्डा ने आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनसभा में निर्दलीय प्रत्याशी रेणु चहल ने भी चंद्र प्रकाश को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
भाजपा का इंजन गायब : सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की लहर है और इस लहर में बड़े-बड़े किले ढह जाएंगे. उन्होंने सेवानिवृत्त आईएएस व कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश की व्यवहार कुशलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधी सरकार जा रही है और चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार आ रही है. भाजपा कहती है कि उनकी डबल इंजन की सरकार है. अब तो इंजन ही शेष रह गया है, सभी डिब्बे गायब हो गए हैं.
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद जयप्रकाश ने कहा कि यह राजनीति में परिवर्तन का समय है और इस परिवर्तन के दौर में सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार अब चलने वाली नहीं है, क्योंकि जनता ने पटरी ही उखाड़ दी है तो इंजन कैसे चलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर झूठे मुकदमे तक बनाए गए लेकिन वे डरे नहीं और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
अपराधियों व तस्करों को दी कड़ी चेतावनी : सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने काबरेल की जनसभा में अपराधियों व तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास दो सप्ताह का समय है. वे या तो हरियाणा छोड़ दें या फिर अपराध के रास्ते को छोड़ दें. उन्होंने कहा कि प्रदेश को बर्बादी की ओर धकेलने वाले असामाजिक तत्वों का सरकार बनते ही इलाज कर देंगे. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खराब करने वालों के लिए हरियाणा में कोई जगह नहीं है.
चंद्र प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 36 बिरादरी के प्रतिनिधि के रूप में उन्हें आदमपुर का प्रत्याशी बनाया है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पिछले दस वर्षों में आदमपुर कितना अधिक पिछड़ गया है. कांग्रेस सरकार बनते ही आदमपुर को विकास की पटरी पर लाएंगे.
निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया समर्थन : काबरेल में आयोजित जनसभा में निर्दलीय उम्मीदवार रेणु चहल ने अपने कार्यकर्ताओं सहित चंद्र प्रकाश को समर्थन दे दिया. रेणु चहल बालसमंद से आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई थी और अब आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हैं. इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रेणु चहल को पटका पहनाकर औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल किया.
आदमपुर को खुशहाली से प्रकाशमय करेंगे : जनसभा के दौरान सांसद जयप्रकाश ने कहा कि चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंद्र प्रकाश को आदमपुर से उम्मीदवार बनाकर प्रकाश फैलाने का काम किया है. इस बात को आगे बढ़ाते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चंद्र प्रकाश व जयप्रकाश में तो प्रकाश जुड़ा ही है, इसके साथ ही उनके नाम दीपेंद्र में भी दीप जुड़ा है. इसलिए तीनों मिलकर आदमपुर को खुशहाली से प्रकाशमय करेंगे.