जींद: हरियाणा के जींद में उचाना हलके में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के बागी प्रत्याशी पर हमलावर रहे. उन्होंने छात्तर गांव में कहा कि जो हमारा नाम लेकर चुनाव में खुद का प्रचार कर रहे हैं, वो हमारे उम्मीदवार नहीं है. उचाना हलके से कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से अगर छुटकारा चाहते हो तो उचाना की सीट पर मेरे बाई व कांग्रेस उम्मीदवार को जीताने का काम करें.
बीजेपी-जेजेपी पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा: साथ ही दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी पर भी हलमावर रहे. उन्होंने कहा िक बीजेपी की अत्याचारी, अन्यायी सरकार से पीछा छुड़ाने का जिस पल का इंतजार पूरे प्रदेश की जनता कर रही थी, वो घड़ी आ चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2014, 2019 में झूठ बोलकर वोट बटोरने का काम किया है. हरियाणा की जनता वादाखिलाफी का हिसाब चुकता कर देगी. प्रदेश की जनता इस बात को समझ चुकी है कि कांग्रेस के पक्ष में वोट डालकर ही बीजेपी को सत्ता से बेदलखल किया जा सकता है. अन्य वोटकाटू दल व निर्दलीय का कोई भरोसा नहीं कि चुनाव के बाद वे कहां जाएंगे. उन्होंने याद दिलाया कि गत चुनाव में जेजपी ने बीजेपी को जमना पार करके वोट मांगे और चुनाव के बाद मतदाताओं से विश्वासघात करके बीजेपी की गोद में बैठ गई.
'सत्ता बदलेगी जनता': उन्होंने कहा कि पिछली बार भी लोग बीजेपी सरकार को हराना चाहते थे. लेकिन दुष्यंत चौटाला और निर्दलियों ने अपने मतदाताओं से धोखा करके बीजेपी की सरकार बना दी. उन्होंने आगे कहा कि जिनको पिछली बार एक सीट मिली, अगर उनको भी ज्यादा सीट मिलती तो वो भी वही करते जो दुष्यंत चौटाला ने किया. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी और जेजेपी के बीच में समझौता तोडऩे का समझौता हो गया. जब हरियाणा में बीजेपी को ये समझ में आ गया कि लोगों का रुख बीजेपी के खिलाफ है, तो उसने मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, कैबिनेट, प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदल दिया. फिर चुनाव की तारीख बदली, अपने कैंडिडेट बदले. लेकिन अपना अहंकार नहीं बदला. अब तो जनता इस सरकार को ही बदल देगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में अरविंद केजरीवाल की रैली, 29 सितंबर को दादरी में गरजेंगे - Haryana Assembly Election 2024