ETV Bharat / state

बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की 'दहाड़', दीपेंद्र हुड्डा ने शुरू किया हरियाणा मांगे हिसाब अभियान, 4 KM पैदल चले, सरकार बनाने का दावा - Haryana Mange Hisaab Campaign

Haryana Mange Hisaab Campaign: सोमवार को कांग्रेस ने करनाल विधानसभा से हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरुआत की. इससे पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने पुरानी सब्जी मंडी में हवन किया. यात्रा के दौरान दोनों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Haryana Mange Hisaab Campaign
Haryana Mange Hisaab Campaign (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 7:06 AM IST

करनाल: सोमवार को हरियाणा कांग्रेस ने करनाल विधानसभा से 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान की शुरुआत की. इस पदयात्रा में दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान शामिल रहे. करनाल की पुरानी सब्जी मंडी से पदयात्रा शुरू करने से पहले दीपेंद्र हुड्डा और उदयभान ने हवन किया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये पदयात्रा करनाल विधानसभा से शुरू हुई है, जो हरियाणा की सभी 90 विधानसभा में जाएगी और जन-जन को इस यात्रा से जोड़ने का काम करेगी. इस दौरान लोगों से कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के लिए सुझाव लिए जाएंगे.

कांग्रेस का हरियाणा मांगे हिसाब अभियान: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा "मैंने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर संसद की शपथ ग्रहण की थी कि मैं जन-जन की आवाज संसद में बुलंद करने का काम करूंगा. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 80 दिन का समय ही बचा है. लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसकी बदौलत 5 सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा जन समर्थन मिलेगा और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी."

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा शासन के तहत सूबे में बुनियादी ढांचे का कोई विकास नहीं हुआ. सत्तारूढ़ पार्टी ने 2014 और 2019 के चुनावी वादों का सम्मान नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. सत्तारूढ़ दल ने स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है और शिक्षा प्रणाली को बर्बाद कर दिया है.

सरकार पर घोषणाओं को पूरा नहीं करने का आरोप: कांग्रेस नेता ने कहा "हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा अपराध दर क्यों है? करनाल और पानीपत सहित पूरे राज्य में व्यापारियों को रोजाना रंगदारी के फोन आ रहे हैं. उनसे करोड़ों रुपये मांगे जा रहे हैं. करनाल के लोग पूछ रहे हैं कि स्मार्ट सिटी परियोजना का क्या हुआ? पूरा शहर भीषण यातायात समस्या से जूझ रहा है. आज तक स्मार्ट सिटी में एक भी पार्किंग स्थल नहीं बनाया गया है. कोई नया उद्योग नहीं लगाया गया है. असंध-यमुनानगर रेलवे लाइन भी नहीं बनाई गई है."

'हम सरकार से हिसाब मांग रहे हैं': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सिर्फ पोर्टल ही पोर्टल खुले हुए हैं, लेकिन लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा. लोगों को लाइनों में लगाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. जब चौटाला परिवार सत्ता में था. उस समय भी प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ा था. अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार गोलीकांड और फिरौती के मामले सामने आ रहे हैं. हम इन सभी चीजों का हिसाब मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरुआत, जानिए क्या हैं अभियान के राजनीतिक मायने - Preparation for assembly elections

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान बोले- प्रदेश में सरकार फेल, विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी के एजेंट - Uday Bhan Attack on BJP

करनाल: सोमवार को हरियाणा कांग्रेस ने करनाल विधानसभा से 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान की शुरुआत की. इस पदयात्रा में दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान शामिल रहे. करनाल की पुरानी सब्जी मंडी से पदयात्रा शुरू करने से पहले दीपेंद्र हुड्डा और उदयभान ने हवन किया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये पदयात्रा करनाल विधानसभा से शुरू हुई है, जो हरियाणा की सभी 90 विधानसभा में जाएगी और जन-जन को इस यात्रा से जोड़ने का काम करेगी. इस दौरान लोगों से कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के लिए सुझाव लिए जाएंगे.

कांग्रेस का हरियाणा मांगे हिसाब अभियान: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा "मैंने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर संसद की शपथ ग्रहण की थी कि मैं जन-जन की आवाज संसद में बुलंद करने का काम करूंगा. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 80 दिन का समय ही बचा है. लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसकी बदौलत 5 सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा जन समर्थन मिलेगा और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी."

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा शासन के तहत सूबे में बुनियादी ढांचे का कोई विकास नहीं हुआ. सत्तारूढ़ पार्टी ने 2014 और 2019 के चुनावी वादों का सम्मान नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. सत्तारूढ़ दल ने स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है और शिक्षा प्रणाली को बर्बाद कर दिया है.

सरकार पर घोषणाओं को पूरा नहीं करने का आरोप: कांग्रेस नेता ने कहा "हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा अपराध दर क्यों है? करनाल और पानीपत सहित पूरे राज्य में व्यापारियों को रोजाना रंगदारी के फोन आ रहे हैं. उनसे करोड़ों रुपये मांगे जा रहे हैं. करनाल के लोग पूछ रहे हैं कि स्मार्ट सिटी परियोजना का क्या हुआ? पूरा शहर भीषण यातायात समस्या से जूझ रहा है. आज तक स्मार्ट सिटी में एक भी पार्किंग स्थल नहीं बनाया गया है. कोई नया उद्योग नहीं लगाया गया है. असंध-यमुनानगर रेलवे लाइन भी नहीं बनाई गई है."

'हम सरकार से हिसाब मांग रहे हैं': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सिर्फ पोर्टल ही पोर्टल खुले हुए हैं, लेकिन लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा. लोगों को लाइनों में लगाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. जब चौटाला परिवार सत्ता में था. उस समय भी प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ा था. अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार गोलीकांड और फिरौती के मामले सामने आ रहे हैं. हम इन सभी चीजों का हिसाब मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरुआत, जानिए क्या हैं अभियान के राजनीतिक मायने - Preparation for assembly elections

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान बोले- प्रदेश में सरकार फेल, विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी के एजेंट - Uday Bhan Attack on BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.