भोपाल। दीपावली और धनतेरस से ठीक पहले सोना और चांदी महंगा होने से इस बार सर्राफा बाजार फीका है. धनतेरस के कारण लोग ज्वैलरी व अन्य सामान खरीदने दुकानों पर तो जा रहे हैं, लेकिन खरीदारी की लिमिट कम हो गई है. ग्राहक शगुन के तौर पर सोना-चांदी खरीदकर इतिश्री कर रहे हैं. सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा धनतेरस पर व्यापार में भले ही 15 से 20 प्रतिशत का उछाल हो, लेकिन पिछली धनतेरस की अपेक्षा धंधा 30 से 40 प्रतिशत तक कम है.
भोपाल सर्राफा बाजार में 20 से 25 करोड़ की बिक्री
भोपाल सर्राफा महासंघ के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया "पिछले धनतेरस की अपेक्षा इस बार सोने की कीमत 30 फीसदी और चांदी का भाव करीब 38 फीसदी अधिक है. इसके बावजूद आभूषण कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार बिक्री पिछले साल की अपेक्षा अधिक रहेगी." भोपाल में सर्राफा व्यापारियों को उम्मीद है कि 15 से 20 किलो सोने की बिकवाली होगी. वहीं करीब 200 किलो चांदी भी बिकने की उम्मीद है. नवनीत अग्रवाल ने धनतेरस पर 20 से 25 करोड़ रुपये के सर्राफा व्यापार की संभावना जताई है.
बर्तन और अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
धनतेरस को देखते हुए बाजार में ग्राहकों की भीड़ है. सोना और चांदी महंगा होने से लोग भले ही इसे कम खरीद रहे हों. लेकिन लोग बर्तन व अन्य घरेलू सामान को खरीदने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं. भोपाल में न्यू मार्केट, चौक बाजार, 10 नंबर समेत अन्य बड़े बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं आटोमोबाइल्स सेक्टर में धनतेरस को देखते हुए अच्छा व्यापार हो रहा है. भोपाल ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया "धनतेरस को देखते हुए शहर में 1500 फोर व्हीलर व 2500 टू व्हीलर की एडवांस बुकिंग थी."
पिछले धनतेरस से 30 प्रतिशत महंगा सोना
पिछले साल धनतेरस (10 नवंबर 2023 ) के दिन सोना 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70400 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जोकि इस बार बढ़कर सोना 78530 रुपये और चांदी 97238 रुपये पहुंच गई. पिछले एक साल घरेलू बाजार में सोना 30.9 फीसदी और चांदी 38.1 फीसदी महंगी हुई है. जबकि वैश्विक बाजार में पिछले एक साल में सोना 41.8 फीसदी और चांदी 53.3 फीसदी महंगा हुआ है. हालांकि इस बार महंगाई की वजह से आभूषण कारोबारियों को पहले से ही आशंका थी कि सर्राफा में वजन के हिसाब से बिक्री कम होगी.
ये खबरें भी पढ़ें... सोना कितना भी महंगा हो जाए, खरीदें कम दाम में गोल्ड ज्वेलरी, नहीं फीकी पड़ेगी दीपावली सोने के ढेर पर बैठा मध्य प्रदेश, मिला अथाह स्वर्ण भंडार, खानों से मालामाल होगी मोहन सरकार |
अधिक मांग के कारण महंगा हुआ सोना
बता दें कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से धनतेरस की भारी मांग और औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से बढ़ती मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली. नवनीत अग्रवाल ने बताया "99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपये उछलकर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गया. सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 81,100 रुपये और 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी."