ETV Bharat / state

दीपावली 2024 : डिजाइनर गहनों और बर्तनों से बाजार गुलजार, सजावटी सामानों में दिखेगी पौराणिक झलक - PREPARATIONS FOR DEEPAWALI

Preparations for Deepawali : गाय के गोबर से बनीं गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों के अलावा सजावटी सामानों से दुकानें सज चुकी हैं.

दीपावली की तैयारी.
दीपावली की तैयारी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 7:43 PM IST

इटावा/प्रयागराज/अलीगढ़ : दीपावली के पांच दिवसीय पर्व की आगाज होने में बस दो दिन बचें हैं. ऐसे में लोगों की खरीदारी के लिए बाजार आकर्षक और परंपरागत सामानों से गुलजार हैं. लोग खरीदारी के लिए अभी से उमड़ रहे हैं. हालांकि अभी रोजमर्रा की जरूरत और घरों की सजावट वाले सामानों की खरीदारी हो रही है. दो दिन बाद खास पर्व धनतेरस पर गहनों और बर्तनों की खरीदारी का पौराणिक विधान है. ऐसे में सर्राफा और बर्तन बाजार सज चुके हैं. इस बार दीपावली में खास डिजाइन वाली ज्वैलरी और बर्तनों बाजार में हैं. कारोबारियों को इस साल काफी अच्छा कारोबार होने की आस है.

दीपावली की तैयारियों पर ईटीवी भारत की खास खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

इटावा की गहना मार्केट में रौनक

दीपावली धनतेरस से लेकर अन्य त्यौहार की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही. खासकर सर्राफा मार्केट में ज्यादा रौनक है. धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदने की परंपरा है. मान्यया है कि सोना चांदी घर में धन और ऐश्वर्य लाते हैं. अगर ज्यादा सोना या चांदी नहीं खरीद सकते तो छोटे सिक्के या हल्के गहने खरीदने का विधान है. इटावा के प्रसिद्ध गहना ज्वेलर्स शॉप के मालिक पारस जैन ने बताया कि इस बार सोना चांदी का रेट पहले से ज्यादा है. 18 कैरेट सोना 73 हजार और 22 कैरेट सोना 81 हजार रुपये प्रति तोला या 10 ग्राम है. चांदी 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है.

गोबर के गणेश लक्ष्मी और सजावटी सामान का क्रेज

संगम नगरी प्रयागराज में इस दीपावली पर गाय के गोबर से बनीं गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों की खासी डिमांड है. इसके अलावा गोबर से बने कई सजावटी सामान खूब बिक रहे हैं. समाजसेवी आभा सिंह का कहना है कि प्लास्टिक मुक्त इकोफ्रेंडली दीपावली मनाने की परंपरा के तहत गाय के गोबर से बनीं मूर्तियों और सजावटी सामानों की डिमांड गाजियाबाद और दिल्ली तक है. गोबर से बने हुए लक्ष्मी गणेश के अलावा दीये, वाल हैंगिंग, शुभ लाभ प्रतीक चिन्ह, दीया स्टैंड लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

धनतेरस के लिए पीतल और तांबे के खास बर्तन

अलीगढ़ के बाजारों में भी दीपावली की खुमारी छा गई है. धनतेरस के लिए पीतल, तांबे और स्टील के आकर्षक डिजाइनर वाले बर्तन दुकानदारों ने सजा दिए हैं. धनतेरस के दिन नए बर्तन खरीदने की परंपरा है. कारोबारियों की मानें तो इस दीपावली पर अलीगढ़ में 100 करोड़ का व्यापार होने का अनुमान है. बहरहाल अलीगढ़ रामघाट रोड पर लगने वाला बर्तन बाजार तांबे और पीतल के बर्तनों से गुलजार हो चुका है. यहां विशेष नक्काशी वाले तांबे और पीतल के बर्तन बिक रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अरे वाह; सोने-चांदी के सिक्कों पर रामलला-अयोध्या राम मंदिर, कीमत 5100 से शुरू

यह भी पढ़ें : 22 जनवरी को मनेगी दीपावली, बाजार में सजने लगीं पटाखों की दुकानें

इटावा/प्रयागराज/अलीगढ़ : दीपावली के पांच दिवसीय पर्व की आगाज होने में बस दो दिन बचें हैं. ऐसे में लोगों की खरीदारी के लिए बाजार आकर्षक और परंपरागत सामानों से गुलजार हैं. लोग खरीदारी के लिए अभी से उमड़ रहे हैं. हालांकि अभी रोजमर्रा की जरूरत और घरों की सजावट वाले सामानों की खरीदारी हो रही है. दो दिन बाद खास पर्व धनतेरस पर गहनों और बर्तनों की खरीदारी का पौराणिक विधान है. ऐसे में सर्राफा और बर्तन बाजार सज चुके हैं. इस बार दीपावली में खास डिजाइन वाली ज्वैलरी और बर्तनों बाजार में हैं. कारोबारियों को इस साल काफी अच्छा कारोबार होने की आस है.

दीपावली की तैयारियों पर ईटीवी भारत की खास खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

इटावा की गहना मार्केट में रौनक

दीपावली धनतेरस से लेकर अन्य त्यौहार की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही. खासकर सर्राफा मार्केट में ज्यादा रौनक है. धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदने की परंपरा है. मान्यया है कि सोना चांदी घर में धन और ऐश्वर्य लाते हैं. अगर ज्यादा सोना या चांदी नहीं खरीद सकते तो छोटे सिक्के या हल्के गहने खरीदने का विधान है. इटावा के प्रसिद्ध गहना ज्वेलर्स शॉप के मालिक पारस जैन ने बताया कि इस बार सोना चांदी का रेट पहले से ज्यादा है. 18 कैरेट सोना 73 हजार और 22 कैरेट सोना 81 हजार रुपये प्रति तोला या 10 ग्राम है. चांदी 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है.

गोबर के गणेश लक्ष्मी और सजावटी सामान का क्रेज

संगम नगरी प्रयागराज में इस दीपावली पर गाय के गोबर से बनीं गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों की खासी डिमांड है. इसके अलावा गोबर से बने कई सजावटी सामान खूब बिक रहे हैं. समाजसेवी आभा सिंह का कहना है कि प्लास्टिक मुक्त इकोफ्रेंडली दीपावली मनाने की परंपरा के तहत गाय के गोबर से बनीं मूर्तियों और सजावटी सामानों की डिमांड गाजियाबाद और दिल्ली तक है. गोबर से बने हुए लक्ष्मी गणेश के अलावा दीये, वाल हैंगिंग, शुभ लाभ प्रतीक चिन्ह, दीया स्टैंड लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

धनतेरस के लिए पीतल और तांबे के खास बर्तन

अलीगढ़ के बाजारों में भी दीपावली की खुमारी छा गई है. धनतेरस के लिए पीतल, तांबे और स्टील के आकर्षक डिजाइनर वाले बर्तन दुकानदारों ने सजा दिए हैं. धनतेरस के दिन नए बर्तन खरीदने की परंपरा है. कारोबारियों की मानें तो इस दीपावली पर अलीगढ़ में 100 करोड़ का व्यापार होने का अनुमान है. बहरहाल अलीगढ़ रामघाट रोड पर लगने वाला बर्तन बाजार तांबे और पीतल के बर्तनों से गुलजार हो चुका है. यहां विशेष नक्काशी वाले तांबे और पीतल के बर्तन बिक रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अरे वाह; सोने-चांदी के सिक्कों पर रामलला-अयोध्या राम मंदिर, कीमत 5100 से शुरू

यह भी पढ़ें : 22 जनवरी को मनेगी दीपावली, बाजार में सजने लगीं पटाखों की दुकानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.