डीग. जिले की दो थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत अलग अलग कार्रवाई कर 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी सेक्सटॉर्शन, ऑनलाइन पेंसिल पैकिंग जॉब आदि के नाम पर ठगी करते थे. साथ ही साइबर व सीबीआई अधिकारी बनकर न्यूड वीडियो को डिलीट करवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठते थे. पहाड़ी पुलिस ने तीन और सीकरी पुलिस ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 14 मोबाइल, 2.14 लाख रुपए नकद व अन्य सामग्री जब्त की है.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पहाड़ी थाना पुलिस ने पुलिस निरीक्षक बनी सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई कर गांव खरवड़ व मूंगसका निवासी आरोपी एजाज (19), आमीन (22) और रासिद (24) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल व 1 लाख 34 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. वहीं सीकरी थाना पुलिस ने एएसआई नवल किशोर व रेंज स्पेशल टीम प्रभारी हेड कांस्टेबल रामेश्वर के नेतृत्व में टीम ने गांव ककराला के पास कार्रवाई कर 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पचलेडी गांव निवासी आरोपी आरिफ (25), लियाकत (25), हरी सिंह उर्फ काडा (29), गढ़ी झीलपट्टी निवासी वसीम उर्फ ढूका (26) और ककराला निवासी उम्मर(42) शामिल है. इनके कब्जे से 11 मोबाइल, एक फर्जी सिम और 80 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं.
ऐसे-ऐसे करते थे ठगी: साइबर ठग फर्जी सिम से व्हाट्सएप आदि से लड़की बनकर लोगों से बात करते. व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर उनके अश्लील वीडियो बना लेते और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठते. यूट्यूब अधिकारी बनकर अश्लील वीडियो को डिलीट करने का झांसा देकर रुपए हड़प लेते. ऑनलाइन पेंसिल पैकिंग का जॉब देने के नाम पर अकाउंट में पैसे डलवा लेते और उन्हें कमीशन पर निकलवा लेते. साथ ही साइबर अधिकारी व सीबीआई अधिकारी बनकर सेक्सटोर्शन के वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर रुपए ठग लेते.