मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर की शाही लीची अब दूसरे राज्य में जाने के लिए तैयार हो चुकी है. इसको लेकर रेलवे भी तैयारी में है. लीची बुकिंग के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक डेडिकेटेट काउंटर खोलने की तैयारी है. जहां रेलवे के विभिन्न ट्रेनों में लगे पार्सल वैन और एसएलआर के लिए बुकिंग की जाएगी. यहां लीज होल्डर की बुकिंग नहीं होगी. यह काउंटर जंक्शन के पूरबी हिस्से में स्थिति इंजीनियरिंग विभाग के आवासीय परिसर में खुलेगा.
कैसे कर सकते है बुकिंग: जिसका सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक दो शिफ्टों में संचालित किया जाएगा. यह काउंटर 20 मई से संचालित होगा, इसके संचालित होने और रेलवे की मदद से लीची भेजने वाले किसानों को मुख्य पार्सल कार्यालय नहीं जाना होगा. वहां लीज होल्डर संबंधित बुकिंग की जाएगी. बता दें कि इंजीनियरिंग विभाग के आवासीय कार्यालय के पास ही रेलवे का पार्सल वैन भी लगाया जाएगा. यहां से लीची की ढ़ुलाई में किसानों को सहुलियत होगी.
ट्रेन से रवाना होगी शाही लीची: रेलवे की ओर से कहा गया है कि लीची ढ़ुलाई करने वाले किसान को लीची के बुकिंग के साथ रेलवे परिसर में ठेला परिचालन को लेकर अनुमति पत्र भी लेना होगा. इसके बैगर ठेला का परिचालन प्लेटफॉर्म या पार्सल वैन तक नहीं हो सकेगा. पकड़े जाने वर रेल एक्ट में उनके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई भी की जाएगी. मालूम हो कि, 20 मई से जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिलन 11062 पवन एक्सप्रेस में पार्सल वैन जोड़ा जाएगा. जिससे 22 मई को शाही लीची की पहली खेप ट्रेन से पहुंचेगी.
इन ट्रेनों के एसएलआर में होगी लीची की बुकिंग: बताया जा रहा है कि पवन एक्सप्रेस के अलावा मुंबई के लिए 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस, 15267 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस, 15547 रक्सौल-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस, दिलली आनंद विहार के लिए सप्तक्रांति एक्सप्रेस, हरियाणा-पंजाब के लधियाना, अंबाला, अमृतसर के लिए 14673 शहीद एक्सप्रेस व 14649 सरयु यमुना एक्सप्रेस से लीची बुकिंग कर किसान भेज सकते है.
मौर्य एक्सप्रेस में भी होगी बुकिंग: हावड़ा के लिए 13020 मिथिला एक्सप्रेस, रांचीं व सम्बलपुर (ओडिसा) के लिए 15028 मौर्य एक्सप्रेस, उत्तर प्रदेश के लिए 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस व 15203 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस और गुजरात के लिए 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस से लीची बुकिंग कर किसान भेज सकते है। जबकि 12565 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली और 19270 से गुजरात के पोरबंदर आदि शहरों के लिए लीज होल्डर के माध्यम से लीची की बुकिंग कराई जा सकती है.
10 क्विंटल लीची दूसरे दिन भी भेजी गयी दिल्ली: लीज होल्डर के माध्यम से 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति सुपरफास्ट से नई दिल्ली के लिए करीब 10 क्विंटल लीची भेजी गयी है. लीज होल्डर ने मुजफ्फरपुर शहर के आसपास के लीची किसानों के 45 पेटी लीची बुक कर भेजा है. इससे एक दिन पहले 28 पेटी लीची दिल्ली के लिए भेजी गयी थी.