रांची/गढ़वा: गढ़वा के सरकारी स्कूलों में शब-ए-बारात के दिन अवकाश की वजह से खरना के दिन अवकाश निरस्त करने के फैसले को लेकर उपजा विवाद अब थम गया है. अब गढ़वा के प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों में छठ पर्व के मद्देनजर खरना के दिन भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. गढ़वा के जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने इस बाबत संशोधित कार्यालय आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल, जिला शिक्षा अधीक्षक ने 9 सितंबर को कार्यालय आदेश जारी कर 6 फरवरी को छठ पर्व की खरना की छुट्टी को यह कहते हुए निरस्त किया था कि इसकी जगह 26 फरवरी को शब-ए-बारात की छुट्टी ली जा चुकी है. वहीं उनका कहना है कि उनके इस आदेश को गलत तरीके से प्रोजेक्ट किया गया.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गढ़वा के जिला शिक्षा अधीक्षक कैसर रजा ने बताया कि शब-ए-बारात और खरना का अवकाश सूचीबद्ध नहीं है. विभाग ने पांच अवकाश को क्षेत्रीय स्तर पर घोषित करने का निर्देश दे रखा है. लिहाजा, पूर्व के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 22 दिसंबर 2023 को आदेश जारी कर 26 फरवरी 2024 को शब-ए-बारात का अवकाश घोषित किया था. उस दिन सभी शिक्षकों ने अवकाश ग्रहण भी कर लिया था.
उन्होंने बताया कि विभाग के स्तर पर 7 नवंबर को संध्याकालीन अर्घ्य और 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य को ध्यान में रखते हुए दो दिन का अवकाश है. शिक्षकों के सुझाव और आग्रह को ध्यान में रखते हुए 9 नवंबर को अवकाश दिया गया था क्योंकि अगले दिन रविवार की वजह से एक साथ चार दिन की छुट्टी मिल जाती. लेकिन इसको अलग रंग देने की कोशिश की गई.
इसे ध्यान में रखते हुए गढ़वा के जिला शिक्षा अधीक्षक ने छठ पर्व के अगले दिन यानी 9 नवंबर को घोषित अवकाश को निरस्त कर 6 नवंबर यानी खरना के दिन स्कूलों में छुट्टी रखने का संशोधित आदेश जारी कर दिया है. अब छठ पर्व के अगले दिन यानी 9 नवंबर को गढ़वा के सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
देवघर में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए विभाग का प्रयास, डिजिटल और स्मार्ट क्लासेस का इंतजाम
श्रेय की सियासत! एकलव्य स्कूल के उद्घाटन पर बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का वार - Credit politics