पटना: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक की थी. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. 108 सरकारी एजेंडो पर मुहर लगाई गई थी, इसमें राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल स्टेडियम को बीसीसीआई को लीज पर देने का भी निर्णय लिया गया. बीसीसीआई इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार करेगा.
सरकार की हुई थी किरकिरीः बता दें कि बीते दिनों मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के मैच का आयोजन हुआ था. इस दौरान स्टेडियम की बदहाली सबके सामने आयी थी. बिहार सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर कपड़ा सुखाया जा रहा था. दर्शक दीर्घा में जंगल उग आये थे. दीर्घा को डेंजर जोन घोषित किया गया था. इसके बाद सरकार ने मोइनुल हक स्टेडियम के कायाकल्प के लिए बीसीसीआई को लीज पर देने के लिए फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद: मोइनुल हक स्टेडियम के दीर्घकालिक आवंटन पर बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद दिया है. कहा कि मोइनुल हक स्टेडियम को दीर्घ अवधि के लिए लीज पर आवंटित किए जाने के बाद बिहार क्रिकेट की चिर प्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई है. बिहार सरकार को आश्वस्त किया कि मोइनुल हक स्टेडियम को स्टेट ऑफ आर्ट क्रिकेट कंपलेक्स के रूप में, रिकॉर्ड समय के भीतर विकसित किया जाएगा.
"स्टेडियम अपने जीर्णोधार को लेकर के विगत कई सालों से आंसू बाहर रहा. यहां पर कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच भी हो चुका है. सरकार के द्वारा स्टेडियम को बीसीसीआई को सौंप दिया गया है. सरकार ने अच्छा फैसला लिया है. बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा."- रूपक कुमार, क्रिकेट खिलाड़ी
सरकार की अच्छी पहलः पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ चक्रवर्ती ने कहा बिहार सरकार की तरफ से एक अच्छी पहल है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से बीसीसीआई को दिया गया था दोनों एक ही अंग है. उन्होंने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों के भविष्य और बिहार के इतिहास को बचाने के लिए यह डिसीजन है. बीसीसीआई को लीज पर स्टेडियम दिया गया है इससे यहां पर खेल का आयोजन होगा. यहां के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस पर नजर बनाई रखनी होगी.
इसे भी पढ़ेंः स्टेडियम की गैलरी में सूख रहा कपड़ा, दर्शक दीर्घा में उगी घास, बदइंतजामी के बीच रणजी मैच
इसे भी पढ़ेंः 'मोईनुल हक स्टेडियम को गिराकर बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्टस कांप्लेक्स'- एक्शन में तेजस्वी यादव