ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की गिरफ्तारी को चुनौती देनेवाली याचिका पर फैसला कल - Swati Maliwal assault case

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी CM अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की याचिका पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. बिभव ने कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.

केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने मारपीट का आरोप लगाया है.
केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने मारपीट का आरोप लगाया है. (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 30, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 10:25 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुनवाई योग्य है कि नहीं इस पर कल यानि 1 जुलाई को फैसला सुनाएगा. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने 31 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. हाईकोर्ट अपने फैसले में ये तय करेगा कि विभव की याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं.

सुनवाई के दौरान बिभव के वकील एन हरिहरन ने कहा था कि इस मामले में जांच अधिकारी को यह देखना चाहिए था कि उसमें गिरफ्तारी की जरूरत है या नहीं, उसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा था कि अर्नेश कुमार के फैसले के आधार पर गिरफ्तारी को चुनौती दी जा सकती है. बिभव के वकील ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले गिरफ्तारी के आधार और वजह आरोपी को नहीं बताया गया. गिरफ्तार के आधार को लिखित में दर्ज करना है. अपराध प्रक्रिया की धारा 41ए के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है.

बिभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए मुआवजे की मांग की है. कहा है कि गिरफ्तार करते समय अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए का पालन नहीं किया गया है. बिभव कुमार फिलहाल पुलिस हिरासत में है. घटना 13 मई की है. दिल्ली पुलिस ने 16 मई को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज किया था.

दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉड्रिंग मामले में जमानत याचिकाओं पर फैसला कलः वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले के आरोपी जीशान हैदर और दाऊद नासिर की जमानत याचिकाओं पर 1 जुलाई को फैसला सुनाएगा. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने 31 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 19 जनवरी को ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. ईडी ने 9 जनवरी को चार्जशीट दाखिल किया था. करीब पांच हजार पेजों के चार्जशीट ने ईडी ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उनमें जावेद इमाम सिद्दीकी, दाऊद नासिर, कौसर इमाम सिद्दीकी और जीशान हैदर के नाम हैं. ED ने पार्टनरशिप फर्म स्काई पावर को भी आरोपी बनाया है.

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुनवाई योग्य है कि नहीं इस पर कल यानि 1 जुलाई को फैसला सुनाएगा. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने 31 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. हाईकोर्ट अपने फैसले में ये तय करेगा कि विभव की याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं.

सुनवाई के दौरान बिभव के वकील एन हरिहरन ने कहा था कि इस मामले में जांच अधिकारी को यह देखना चाहिए था कि उसमें गिरफ्तारी की जरूरत है या नहीं, उसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा था कि अर्नेश कुमार के फैसले के आधार पर गिरफ्तारी को चुनौती दी जा सकती है. बिभव के वकील ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले गिरफ्तारी के आधार और वजह आरोपी को नहीं बताया गया. गिरफ्तार के आधार को लिखित में दर्ज करना है. अपराध प्रक्रिया की धारा 41ए के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है.

बिभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए मुआवजे की मांग की है. कहा है कि गिरफ्तार करते समय अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए का पालन नहीं किया गया है. बिभव कुमार फिलहाल पुलिस हिरासत में है. घटना 13 मई की है. दिल्ली पुलिस ने 16 मई को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज किया था.

दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉड्रिंग मामले में जमानत याचिकाओं पर फैसला कलः वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले के आरोपी जीशान हैदर और दाऊद नासिर की जमानत याचिकाओं पर 1 जुलाई को फैसला सुनाएगा. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने 31 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 19 जनवरी को ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. ईडी ने 9 जनवरी को चार्जशीट दाखिल किया था. करीब पांच हजार पेजों के चार्जशीट ने ईडी ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उनमें जावेद इमाम सिद्दीकी, दाऊद नासिर, कौसर इमाम सिद्दीकी और जीशान हैदर के नाम हैं. ED ने पार्टनरशिप फर्म स्काई पावर को भी आरोपी बनाया है.

यह भी पढ़ेंः अंदर केजरीवाल जी बैठे थे, मैं ड्राइंग रूम में पिट रही थी..., मारपीट के बाद स्वाति मालीवाल का पहला इंटरव्यू

यह भी पढ़ेंः स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार बोले CM केजरीवाल, कहा- मैं भी चाहता हूं निष्पक्ष जांच हो

यह भी पढ़ेंः स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर चार जगह घाव, बाएं पैर और दायीं आंख के नीचे चोट

Last Updated : Jun 30, 2024, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.