रांची: शहीद सिद्धो कान्हो के वंशज मंडल मुर्मू के भाजपा ज्वाइन करने पर एक सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. चुनाव का वक्त है लिहाजा ये मामला तूल पकड़ने लगा है.
यह राजनीति का निम्नतम स्तर है। ऐसी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।@JharkhandPolice @sahibganjpolic2 से अनुरोध है कि ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। @ceojharkhand @dc_sahibganj कृपया श्री मंडल मुर्मू के परिवार की सुरक्षा का इंतजाम करें। https://t.co/pOxVzEQuJb
— Champai Soren (@ChampaiSoren) November 6, 2024
पूर्व सीएम सह सरायकेला से भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने इस धमकी को निम्न स्तर की राजनीति बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने झारखंड पुलिस, साहिबगंज पुलिस, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और साहिबगंज डीसी को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए मंडल मुर्मू के परिवार की सुरक्षा की मांग की है. वहीं, दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने ईटीवी भारत को बताया कि धमकी देने वाले को पकड़कर थाने लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
सिद्धो-कान्हो के वंशज मंडल मुर्मू का तर्क
इस मामले में मंडल मुर्मू ने ईटीवी भारत को बताया कि वह अपनी स्वेक्षा से भाजपा में शामिल हुए और उनका मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना है. उन्होने बातचीत के दौरान कहा कि उनका ये कदम समाज और राष्ट्रहित से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बंगलादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा उनके इलाके की डेमोग्राफी बदल रही है, जो चिंता का विषय है और समय रहते घुसपैठियों को चिन्हित कर संथाल से बाहर भेजना चाहते हैं.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
धमकी वाले मुद्दे पर उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कहा कि शहीद के वंशज होने के नाते उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने के लिए पार्टी एक प्लेटफार्म है. इसलिए अपनी इच्छा और मन से वे भाजपा में शामिल हुए हैं. इसके पीछे समाज और राष्ट्र हित जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि यहां की डेमोग्राफी बदल रही है.
धमकी के मामले में मंडल मुर्मू ने कहा कि इसपर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए. कार्रवाई नहीं होने पर ऐसे लोगों का दुस्साहस बढ़ेगा. लिहाजा, शहीद का वंशज होने के नाते उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.
हेमंत सोरेन के प्रस्तावक रहे हैं मंडल मुर्मू
दरअसल, मंडल मुर्मू हेमंत सोरेन के प्रस्तावक रहे हैं. लिहाजा अभी हाल ही में जब वो भाजपा में शामिल हुए तो झारखंड में सियासी भूचाल आ गया. उनको मिली धमकी को इसी मुद्दे से जोड़कर देखा जा रहा है. इस मामले में साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने ईटीवी भारत को बताया कि व्हाट्सएप के जरिए धमकी देने वाले की जानकारी दुमका पुलिस को मुहैया कराई गई थी. उसी आधार पर दुमका पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि शहीद के वंशज को सुरक्षा मुहैया कराने की कवायद चल रही है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: सांप से भी ज्यादा जहर है भाजपा नेताओं में- हेमंत सोरेन