बलरामपुर: बलरामपुर में गुरु चरण मंडल नाम के युवक की पुलिस हिरासत के दौरान थाने में संदिग्ध मौत हो गई थी. इस केस में रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बलरामपुर जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कस्टडी में मौत पर साय सरकार को घेरा.
कब हुई थी घटना? : बलरामपुर पुलिस स्टेशन में बीते 24 अक्टूबर को जिला अस्पताल के कर्मचारी गुरू चरण मंडल की मौत हुई थी. पुलिस थाने के बाथरुम में उसकी लाश मिली थी. जिसके बाद से यह मामला लगातार सियासत के केंद्र में आ गया. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी बलरामपुर का दौरा किया और इस केस में पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए. गुरु चरण मंडल के परिजनों के लिए दीपक बैज ने एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की और परिवार के सदस्य के लिए नौकरी मांगी. दीपक बैज के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी मृतक के परिजन से मुलाकात की और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.
प्रदेश में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस ने आज जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया है. हमारे बलरामपुर की घटना को लेकर पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए दिया जाए. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. पूरे घटनाक्रम की जांच उच्च न्यायालय के सीटिंग जज से करावाई जाए: सुनील सिंह, जिला प्रवक्ता कांग्रेस
कांग्रेस ने जल्द न्याय की मांग की: इस केस में कांग्रेस ने जल्द न्याय की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि इस केस में जो भी जिम्मेदार लोग हैं. उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए और उनके खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया जाए.