ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत, दो किशोरियां घायल - Death by Lightning - DEATH BY LIGHTNING

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के बोधाडीह गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत (Teenage Girl Dies Due to Lightning) हो गई और दो किशोरियां गंभीर रूप घायल हो गईं. घायल किशोरियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 9:09 AM IST

सोनभद्र : विंढमगंज थाना क्षेत्र के बोधाडीह गांव में रविवार शाम घर से आकाशीय बिजली गिरने से तीन किशोरियां चपेट में आ गईं. इनमे एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. उनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों किशोरियां नदी से पानी लेने गई थीं. इसी दौरान बारिश से बचने के लिए तीनों एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई थीं.



पुलिस के मुताबिक तीनों किशोरियां बोधडीह गांव में अलग-अलग घरों की रहने वाली थीं. तीनों घर से करीब डेढ़ किमी दूर पीने का पानी लेने नदी की ओर गई थीं. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में तीन किशोरियां आ गईं. जिसमें रिंकी कुमारी (13) पुत्री रामबरन की मौत हो गई और अनिता कुमारी (16) पुत्री सुकू, सोनी कुमारी (17) पुत्री रामज्ञान गंभीर रूप से घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान तीनों एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई थीं. इसी दौरान बिजली गिरने से तीनों चपेट में आ गईं.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों किशोरियों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, यहां डाक्टर ने एक किशोरी रिंकी कुमारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो अन्य किशोरियों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है.

सोनभद्र : विंढमगंज थाना क्षेत्र के बोधाडीह गांव में रविवार शाम घर से आकाशीय बिजली गिरने से तीन किशोरियां चपेट में आ गईं. इनमे एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. उनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों किशोरियां नदी से पानी लेने गई थीं. इसी दौरान बारिश से बचने के लिए तीनों एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई थीं.



पुलिस के मुताबिक तीनों किशोरियां बोधडीह गांव में अलग-अलग घरों की रहने वाली थीं. तीनों घर से करीब डेढ़ किमी दूर पीने का पानी लेने नदी की ओर गई थीं. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में तीन किशोरियां आ गईं. जिसमें रिंकी कुमारी (13) पुत्री रामबरन की मौत हो गई और अनिता कुमारी (16) पुत्री सुकू, सोनी कुमारी (17) पुत्री रामज्ञान गंभीर रूप से घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान तीनों एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई थीं. इसी दौरान बिजली गिरने से तीनों चपेट में आ गईं.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों किशोरियों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, यहां डाक्टर ने एक किशोरी रिंकी कुमारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो अन्य किशोरियों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 चरवाहों और 15 बकरियों की मौत

यह भी पढ़ें : बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे गये दो किशोरों पर गिरी आकाशीय बिजली, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.