ETV Bharat / state

DA को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा का आह्वान, फेडरेशन और मोर्चा को एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील - Dearness Allowance

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 6:50 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 9:21 PM IST

छत्तीसगढ़ में लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी अधिकारी मोर्चा और कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आंदोलन की तिथि तय की है. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने पत्र लिखकर फेडरेशन और मोर्चा को साथ मिलकर आंदोलन करने अपील की है. शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए दोनों ग्रुप को एकजुट होने का संदेश दिया है.

Employee announced strike in cg for DA
डीए की मांग को लेकर हड़ताल की घोषणा (ETV Bharat)

रायपुर : सरकारी कर्मचारी अधिकारी मोर्चा ने लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर 9 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. जबकि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 11 और 27 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है.

छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया ऐलान : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने ब्लॉक और जिला स्तर पर मशाल रैली आयोजित करने का फैसला किया है. इसके साथ ही 27 सितंबर को भी सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने की भी तैयारी है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए फेडरेशन की मांगों को बताया है.

"11 सितंबर को ब्लॉक और जिला स्तर पर मशाल रैली आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही 27 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय में एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया जाएगा." - कमल वर्मा, प्रांतीय संयोजक, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मांगें :

  1. प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाए.
  2. प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के साथ एरियर्स की राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए.
  3. प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समय मान वेतनमान दिया जाएय
  4. केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए.
  5. एमपी सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों के अर्जित अवकाश के संचयन की अधिकतम सीमा 240 दिवस के स्थान पर 300 दिवस किया जाए.

छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा का एकजुटता संदेश : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सरकारी कर्मचारी अधिकारी मोर्चा और कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एकजुट करने के लिए पत्र लिखा है. छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने कर्मचारियों के हितों के लिए दोनों ग्रुप से अपील किया कि 6 और 7 सितंबर तक बैठक कर पूर्व घोषित तिथि 9 सितंबर 11 सितंबर और 27 सितंबर को हड़ताल घोषित करें. उनका मानना है कि अलग-अलग हड़ताल से अपेक्षित लाभ नहीं मिलता.

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की मांगें : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने एलबी संवर्ग शिक्षकों के मूल मांग में पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण करने की भी मांग की है. साथ ही सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतनमान का निर्धारण करने और पुरानी पेंशन निर्धारित करने का मांग की गई है. इतना ही नहीं कुल 20 साल की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान करने की भी मांग रखी है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बढ़ते महिला अपराध पर रायपुर से बस्तर तक हल्ला बोल - Congress Silent protest
पामगढ़ से गुजरने वाले हाईटेंशन तार पर चढ़ा युवक, इलाके में मची अफरा तफरी - youth climbed the high tension wire
स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने प्रवेश तिथि फिर बढ़ाई - Hemchand Yadav Vishwavidyalaya

रायपुर : सरकारी कर्मचारी अधिकारी मोर्चा ने लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर 9 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. जबकि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 11 और 27 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है.

छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया ऐलान : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने ब्लॉक और जिला स्तर पर मशाल रैली आयोजित करने का फैसला किया है. इसके साथ ही 27 सितंबर को भी सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने की भी तैयारी है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए फेडरेशन की मांगों को बताया है.

"11 सितंबर को ब्लॉक और जिला स्तर पर मशाल रैली आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही 27 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय में एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया जाएगा." - कमल वर्मा, प्रांतीय संयोजक, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मांगें :

  1. प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाए.
  2. प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के साथ एरियर्स की राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए.
  3. प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समय मान वेतनमान दिया जाएय
  4. केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए.
  5. एमपी सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों के अर्जित अवकाश के संचयन की अधिकतम सीमा 240 दिवस के स्थान पर 300 दिवस किया जाए.

छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा का एकजुटता संदेश : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सरकारी कर्मचारी अधिकारी मोर्चा और कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एकजुट करने के लिए पत्र लिखा है. छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने कर्मचारियों के हितों के लिए दोनों ग्रुप से अपील किया कि 6 और 7 सितंबर तक बैठक कर पूर्व घोषित तिथि 9 सितंबर 11 सितंबर और 27 सितंबर को हड़ताल घोषित करें. उनका मानना है कि अलग-अलग हड़ताल से अपेक्षित लाभ नहीं मिलता.

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की मांगें : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने एलबी संवर्ग शिक्षकों के मूल मांग में पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण करने की भी मांग की है. साथ ही सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतनमान का निर्धारण करने और पुरानी पेंशन निर्धारित करने का मांग की गई है. इतना ही नहीं कुल 20 साल की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान करने की भी मांग रखी है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बढ़ते महिला अपराध पर रायपुर से बस्तर तक हल्ला बोल - Congress Silent protest
पामगढ़ से गुजरने वाले हाईटेंशन तार पर चढ़ा युवक, इलाके में मची अफरा तफरी - youth climbed the high tension wire
स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने प्रवेश तिथि फिर बढ़ाई - Hemchand Yadav Vishwavidyalaya
Last Updated : Sep 3, 2024, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.