ETV Bharat / state

VIDEO: ट्रैक्टर से आग बुझाने का जानलेवा स्टंट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल - Accident averted in Maharajganj - ACCIDENT AVERTED IN MAHARAJGANJ

महराजगंज में युवक का जान जोखिम में डालकर वाला वीडियो हो रहा वायरल

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 8:17 PM IST

आग बुझाने का जानलेवा स्टंट

महराजगंज: गेंहू कटाई के समय आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसमें जानमाल का खासा नुकसान भी हो रहा है. कहीं कहीं लोग आग पर काबू पाने में कामयाब भी हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो महराजगंज से सामने आया है. जिसमें खेत में लगी आग को बुझाने के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत में घुसने का वीडियो जमकर कर वायरल हो रहा है.

दरअसल जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के परसामीर गांव में रविवार को खेतों में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों को डर था कि सिवान में लगी आग कहीं गांव के तरफ ना आ जाए. बड़ी संख्या में ग्रामीण आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग पर काबू नहीं पा रहे थे. इसी बीच गांव का ही युवक चांद मोहम्मद ट्रैक्टर लेकर आग की जलती लपटों के बीच खेत में घुस गया. और आग बुझाने के लिए खेत को ट्रैक्टर से जोतने लगा.

वायरल वीडियो में साफ देखा सकता है कि किस तरह युवक आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन आग की लपटों को देखते हुए लोग शोर मचाने लगे. इसके बाद किसी तरह युवक ट्रैक्टर लेकर निकल पाया. और मुश्किल से ट्रैक्टर जलने से बच गया.

हालांकि इस घटना के बाद भी ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे. ग्रामीण इस कोशिश में थे कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जाया. ताकि जानमाल के होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.
ये भी पढ़ें: VIDEO: यूपी पुलिस ने 20 बीघा गेहूं की फसल को जलने से बचाया, एक पुलिसकर्मी झुलसा

आग बुझाने का जानलेवा स्टंट

महराजगंज: गेंहू कटाई के समय आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसमें जानमाल का खासा नुकसान भी हो रहा है. कहीं कहीं लोग आग पर काबू पाने में कामयाब भी हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो महराजगंज से सामने आया है. जिसमें खेत में लगी आग को बुझाने के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत में घुसने का वीडियो जमकर कर वायरल हो रहा है.

दरअसल जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के परसामीर गांव में रविवार को खेतों में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों को डर था कि सिवान में लगी आग कहीं गांव के तरफ ना आ जाए. बड़ी संख्या में ग्रामीण आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग पर काबू नहीं पा रहे थे. इसी बीच गांव का ही युवक चांद मोहम्मद ट्रैक्टर लेकर आग की जलती लपटों के बीच खेत में घुस गया. और आग बुझाने के लिए खेत को ट्रैक्टर से जोतने लगा.

वायरल वीडियो में साफ देखा सकता है कि किस तरह युवक आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन आग की लपटों को देखते हुए लोग शोर मचाने लगे. इसके बाद किसी तरह युवक ट्रैक्टर लेकर निकल पाया. और मुश्किल से ट्रैक्टर जलने से बच गया.

हालांकि इस घटना के बाद भी ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे. ग्रामीण इस कोशिश में थे कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जाया. ताकि जानमाल के होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.
ये भी पढ़ें: VIDEO: यूपी पुलिस ने 20 बीघा गेहूं की फसल को जलने से बचाया, एक पुलिसकर्मी झुलसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.