चित्तौड़गढ़. बेगू उपखंड क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने स्कूल से घर जा रहे दो शिक्षकों पर जानलेवा हमला कर दिया. एक महिला के चिल्लाने पर हमलावर भाग छूटे. इस घटना में एक टीचर के हाथ पैर फ्रैक्चर हो गए. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देर रात उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया.
बेगू की पुलिस उपाधीक्षक अंजली सिंह ने बताया कि हमले की घटना को लेकर दो लोगों को नामजद करते हुए 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. घटना में घायल नानालाल सालवी के बयान लिए गए हैं. मौके से एक सरिया और टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि अपने बयान में घायल नानालाल साल्वी ने बताया कि आकोडिया स्कूल से छुट्टी के बाद वे अपने साथी संपत लाल धाकड़ के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले. रास्ते में आधा दर्जन लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और बाइक रुकवा कर सरिए और लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इतने सरिया बरसाए गए कि हेलमेट और मोबाइल भी टूट गया. संपत लाल धाकड़ को भी मारा पीटा गया. उसने दुगार गांव के रहने वाले शंकर लाल गुर्जर के दो पुत्रों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दी है.
इसे भी पढ़ें : चाय की थड़ी पर बैठे युवक पर आरोपियों ने किया जानलेवा हमला - deadly attack on youth in Kuchaman
बताया जाता है कि बरनियास गांव के रहने वाले नानालाल सालवी और शंकर लाल गुर्जर के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. दोनों के बीच एक बीघा जगह को लेकर पिछले 6 महीने से विवाद है.