दूदू. जिले के दूदू थाना क्षेत्र के एक मकान के बाथरूम से गुरुवार को एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. दूदू थाना अधिकारी इंद्र प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि कस्बे के वार्ड संख्या 8 पानी टंकी के पास एक मकान से बदबू आ रही है.
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मकान के अंदर जाकर देखा तो बाथरूम में युवक नग्नावस्था में मृत पड़ा था. थाना अधिकारी ने बताया कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ कि युवक की मौत एक-दो दिन पहले हुई है, जिसकी वजह से बदबू आ रहा था. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लेकर दूदू के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. मृतक युवक की शिनाख्त 30 वर्षीय राकेश जागरवाल के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं, शाम को मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें - जसरापुर के पास पहाड़ी पर मिला एक व्यक्ति का शव, नहीं हो पाई पहचान - Dead Body Found In Khetri
थाना अधिकारी इंद्र प्रकाश ने बताया कि मृतक युवक राकेश जागरवाल दूदू कस्बे में रहता था और नहाने के लिए दूसरे मकान में गया था. इधर, दो दिन से घर नहीं आने और दूसरे मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद युवक की मौत का पता चला. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.