भिलाई : छावनी थाना क्षेत्र में एक शख्स का शव मिला है. मृतक की शिनाख्त अनिल शर्मा के तौर पर हुई है.बताया जा रहा है कि अनिल सुबह किसी काम से घर से निकला था.लेकिन वापस नहीं लौटा. क्षेत्र के लोगों ने सड़क किनारे शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.पुलिस ने जब शव का निरीक्षण किया तो पाया कि सिर पर गहरी चोट लगी है.
फॉरेंसिक टीम का इंतजार : परिजनों का आरोप है कि किसी ने विवाद के बाद युवक की हत्या की है. क्योंकि मौके पर मृतक का चप्पल नाली में पड़ा हुआ था.जबकि उसका शव सड़क में था.पुलिस इस मामले को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही इस बात की तस्दीक कर रही है कि घटना कैसे हुई होगी.घटना की सूक्ष्मता से जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम का भी इंतजार किया जा रहा है.
'' पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश यहां पर पड़ी हुई है. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्त्या कैसे की गई है.''- सुखनंदन राठौर, एएसपी
वहीं मृतक भाई ने बताया कि अनिल शर्मा के दो छोटे बच्चे हैं. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिवार को दी.जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.फिलहाल पुलिस की टीम मर्डर के केस की पूरी तहकीकात कर रही है.