बूंदी. जिले के सदर थाना क्षेत्र के उंदालिया की डूंगरी में तीन दिन से घर से लापता युवक का शव घर के पीछे की तलाई (तालाब) में मिला है. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व आसपास के लोगों की सहायता से शव को तलाई से बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सदर थाने के एएसआई जयसिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान जगदीश (35) पुत्र सोहनलाल बंजारा निवासी बाड़ी छावला जिला नागौर के रूप में हुई. वह पिछले 15 साल से दण्ड के तालाब के समीप अपने ससुराल में रहता था और खान में पत्थर तोड़ने का काम करता था. उन्होंने बताया कि पत्नी से झगड़ा होने के बाद वह तीन दिन पहले कहीं चला गया था.
सोमवार को सुबह जब क्षेत्र के लोग शौच को गए तो पत्थर की खान के पास बनी पानी की तलाई में जगदीश के शव को तैरता देख पुलिस को सूचना दी. शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है. पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.