ETV Bharat / state

घर से लापता युवक का तलाई में मिला शव, आत्महत्या की आशंका - Dead body of youth found - DEAD BODY OF YOUTH FOUND

बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव तलाई में मिला है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

DEAD BODY IN POND IN BUNDI .
घर से लापता युवक का तलाई में मिला शव. (Etv Bharat bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 10:04 PM IST

बूंदी. जिले के सदर थाना क्षेत्र के उंदालिया की डूंगरी में तीन दिन से घर से लापता युवक का शव घर के पीछे की तलाई (तालाब) में मिला है. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व आसपास के लोगों की सहायता से शव को तलाई से बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सदर थाने के एएसआई जयसिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान जगदीश (35) पुत्र सोहनलाल बंजारा निवासी बाड़ी छावला जिला नागौर के रूप में हुई. वह पिछले 15 साल से दण्ड के तालाब के समीप अपने ससुराल में रहता था और खान में पत्थर तोड़ने का काम करता था. उन्होंने बताया कि पत्नी से झगड़ा होने के बाद वह तीन दिन पहले कहीं चला गया था.

पढ़ेंः झालावाड़ में पुलिया के नीचे मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - Murder Of Woman In Jhalawar

सोमवार को सुबह जब क्षेत्र के लोग शौच को गए तो पत्थर की खान के पास बनी पानी की तलाई में जगदीश के शव को तैरता देख पुलिस को सूचना दी. शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है. पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

बूंदी. जिले के सदर थाना क्षेत्र के उंदालिया की डूंगरी में तीन दिन से घर से लापता युवक का शव घर के पीछे की तलाई (तालाब) में मिला है. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व आसपास के लोगों की सहायता से शव को तलाई से बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सदर थाने के एएसआई जयसिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान जगदीश (35) पुत्र सोहनलाल बंजारा निवासी बाड़ी छावला जिला नागौर के रूप में हुई. वह पिछले 15 साल से दण्ड के तालाब के समीप अपने ससुराल में रहता था और खान में पत्थर तोड़ने का काम करता था. उन्होंने बताया कि पत्नी से झगड़ा होने के बाद वह तीन दिन पहले कहीं चला गया था.

पढ़ेंः झालावाड़ में पुलिया के नीचे मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - Murder Of Woman In Jhalawar

सोमवार को सुबह जब क्षेत्र के लोग शौच को गए तो पत्थर की खान के पास बनी पानी की तलाई में जगदीश के शव को तैरता देख पुलिस को सूचना दी. शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है. पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.