सोनभद्र : चुर्क क्षेत्र के सिल्थरी गांव में नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे और खून भी लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवक का विवाद हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, गुरुवार सुबह राॅबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क वार्ड नम्बर 7 के रहने वाले आनंद चौहान (20) का शव सिल्थरी की सूखी नहर में मिला है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ चारु द्विवेदी और कोतवाल पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे और खून भी लगा हुआ था. शव की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हत्या का आरोप लगाया. शव मिलने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इश दौरान परिजनों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी और सीओ चारु द्विवेदी ने स्थिति को नियंत्रण में किया और जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि तीन-चार दिन पहले ही आनंद का गांव ही एक परिवार के साथ झगड़ा हुआ था. परिजन उन्हीं पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. एडिशनल एसपी ने कहा कि तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : मां की ममता शर्मसार, मासूम बेटे को मगरमच्छों से भरी नहर में फेंका, वजह कर देगी हैरान - Karnataka News