ETV Bharat / state

रेलवे प्लेटफार्म पर पानी में तैरता मिला युवक का शव, 2 दिन पहले जयपुर के लिए ट्रेन से हुआ था रवाना - Dead Body of Youth Found in Bundi - DEAD BODY OF YOUTH FOUND IN BUNDI

बूंदी के लाखेरी के पास रेलवे प्लेटफार्म पर पानी के गड्ढे में एक युवक का शव मिला है. युवक सीकर का रहने वाला है. वह ट्रेन से जयपुर के लिए निकला था.

Dead Body of Youth Found in Bundi
रेलवे प्लेटफार्म पर मिला युवक का शव (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 9:17 PM IST

बूंदी: जिले के लाखेरी के पास इन्दरगढ़ सुमेरगंजमंडी रेलवे प्लेटफार्म पर शनिवार दोपहर बाद पानी के गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों को गड्डे में शव तैरता दिखाई दिया, तो स्टेशन मास्टर को सूचना दी. लाखेरी से आरपीएफ मौके पहुंची. युवक की शिनाख्त कर ली गई है. वह दो दिन पहले ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हुआ था.

लाखेरी उपखंड क्षेत्र के सुमेरगंजमंडी रेलवे स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफार्म के आखिरी छोर पर एक गड्डे में एक युवक का शव मिला है. प्लेटफार्म पर रिनोवेशन का काम चल रहा है. यहां काम के दौरान गड्ढे हो रहे हैं. बरसात के कारण गड्ढों में पानी भरा हुआ था. गड्ढे में युवक के शव मिलने पर लाखेरी आरपीएफ एएसआई रणदीप सिंह व कांस्टेबल अजय चाहर मौके पर पहुंचे. युवक के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर युवक की पहचान सीकर जिले के दातारामगढ़ इलाके के पचार गांव निवासी दिनेश कुमार पीपलीवाल के रूप में हुई.

पढ़ें: चूरू में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी

एएसआई रणदीप सिंह ने बताया कि मृतक युवक 5 सितंबर को लाखेरी से कोटा-हनुमानगढ़ ट्रेन में जयपुर के लिए रवाना हुआ था. लेकिन शनिवार तक गांव नहीं पहुंचा और कोई संपर्क नहीं हुआ, तो परिजनों ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. युवक ट्रेन से गड्ढे में कैसे गिरा, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. युवक कोटा ग्रामीण के इटावा इलाके में पंचायत में सरकारी नौकरी पर कार्यरत था. मामला कोटा जीआरपी से जुड़ा होने के चलते जांच जीआरपी कोटा करेगी.

बूंदी: जिले के लाखेरी के पास इन्दरगढ़ सुमेरगंजमंडी रेलवे प्लेटफार्म पर शनिवार दोपहर बाद पानी के गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों को गड्डे में शव तैरता दिखाई दिया, तो स्टेशन मास्टर को सूचना दी. लाखेरी से आरपीएफ मौके पहुंची. युवक की शिनाख्त कर ली गई है. वह दो दिन पहले ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हुआ था.

लाखेरी उपखंड क्षेत्र के सुमेरगंजमंडी रेलवे स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफार्म के आखिरी छोर पर एक गड्डे में एक युवक का शव मिला है. प्लेटफार्म पर रिनोवेशन का काम चल रहा है. यहां काम के दौरान गड्ढे हो रहे हैं. बरसात के कारण गड्ढों में पानी भरा हुआ था. गड्ढे में युवक के शव मिलने पर लाखेरी आरपीएफ एएसआई रणदीप सिंह व कांस्टेबल अजय चाहर मौके पर पहुंचे. युवक के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर युवक की पहचान सीकर जिले के दातारामगढ़ इलाके के पचार गांव निवासी दिनेश कुमार पीपलीवाल के रूप में हुई.

पढ़ें: चूरू में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी

एएसआई रणदीप सिंह ने बताया कि मृतक युवक 5 सितंबर को लाखेरी से कोटा-हनुमानगढ़ ट्रेन में जयपुर के लिए रवाना हुआ था. लेकिन शनिवार तक गांव नहीं पहुंचा और कोई संपर्क नहीं हुआ, तो परिजनों ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. युवक ट्रेन से गड्ढे में कैसे गिरा, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. युवक कोटा ग्रामीण के इटावा इलाके में पंचायत में सरकारी नौकरी पर कार्यरत था. मामला कोटा जीआरपी से जुड़ा होने के चलते जांच जीआरपी कोटा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.