ETV Bharat / state

आगरा में अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला, शिनाख्त में जुटी पुलिस - Agra crime news - AGRA CRIME NEWS

आगरा में अज्ञात व्यक्ति का सड़क किनारे शव मिला है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 10:46 AM IST

आगराः आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क किनारे शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई. जानकारी पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. हालांकि चेहरे पर चोट के काफी निशान मिले है. आशंका जताई जा रही है कि शव हत्या कर सड़क किनारे फेंका गया है.
यह मामला रविवार सुबह के थाना खेरागढ़ इलाके के डांडा मोड़ के समीप आगरा जगनेर रोड का है. लोगों के मुताबिक, सड़क किनारे नीली जींस, काले रंग की टीशर्ट और गमछे के साथ एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा दिखा. यह शव देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने इलाकाई पुलिस को दी है.

शव मिलने की खबर सुनकर खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव के शिनाख्त में जुट गई. थाना पुलिस आसपास के गांवों के लोगों से जानकारी करने लगी लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस उसकी शिनाख्त कराने में जुटी हुई थी.

थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ देवकरण सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है, जिससे प्रतीत होता है कि पहले किसी गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है, फिर किसी पत्थर आदि से उसका चेहरा कूंचा गया है. पुलिस जांच कर रही है.

आगराः आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क किनारे शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई. जानकारी पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. हालांकि चेहरे पर चोट के काफी निशान मिले है. आशंका जताई जा रही है कि शव हत्या कर सड़क किनारे फेंका गया है.
यह मामला रविवार सुबह के थाना खेरागढ़ इलाके के डांडा मोड़ के समीप आगरा जगनेर रोड का है. लोगों के मुताबिक, सड़क किनारे नीली जींस, काले रंग की टीशर्ट और गमछे के साथ एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा दिखा. यह शव देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने इलाकाई पुलिस को दी है.

शव मिलने की खबर सुनकर खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव के शिनाख्त में जुट गई. थाना पुलिस आसपास के गांवों के लोगों से जानकारी करने लगी लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस उसकी शिनाख्त कराने में जुटी हुई थी.

थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ देवकरण सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है, जिससे प्रतीत होता है कि पहले किसी गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है, फिर किसी पत्थर आदि से उसका चेहरा कूंचा गया है. पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : सूरज की किरणें पड़ते ही मणि जैसा दमक उठा रामलला का मस्तक, रामनवमी पर भक्त कर सकेंगे अद्भुत दर्शन

ये भी पढ़ेंः यूपी में चौथा मोर्चा! 'आजाद' को 'स्वामी' ने दिया समर्थन; बोले- चंद्रशेखर युवा क्रांतिकारी नेता, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.