ETV Bharat / state

दुर्ग में आईजी दफ्तर के सामने मिली शाहरुख की लाश - IG office

Dead body of Shahrukh दुर्ग में आईजी दफ्तर के सामने 22 साल के युवक शाहरुख की लाश मिली है. पुलिस मर्डर स्पॉट से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. Dead body found in front of IG office

Dead body found in front of IG office
दुर्ग में आईजी दफ्तर के सामने मिली शाहरुख की लाश
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 6:43 PM IST

दुर्ग: शहर के सबसे सुरक्षित इलाके यानि आईजी दफ्तर के सामने युवक का शव मिला है. जिस शख्स की हत्या हुई है उसकी पहचान शेख शाहरुख के रुप में की गई है. मृतक युवक इंदिरा कॉम्प्लेक्स में पार्किंग कर्मचारी था. युवक जब काम खत्म होने के बाद घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरु की. युवक का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. पुलिस को इसी बीच सूचना मिली की आईजी दफ्तर के सामने झाड़ियों में एक लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

आईजी दफ्तर के पास मिली शाहरुख की लाश: पुलिस ने जब शव को बरामद किया तब पाया कि शव का चेहरा पत्थरों से कुचला गया है. मौके पर शराब की कुछ बोतलें भी मिली हैं. पुलिस को शक है कि शराब पीने के दौरान विवाद बढ़ा और उसी में युवक की हत्या दूसरे लोगों ने कर दी. पुलिस को अबतक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की टीम ने मौके से जो सबूत जुटाए हैं उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. इलाके के आस पास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा सकता है.

''शव और क्राइम स्पॉट को देखकर ऐसा लगता है कि शराब पीने या पिलाने के दौरान कुछ विवाद हुआ होगा. पंचनामे की कार्रवाई के बाद जांच की जा रही है. युवक शाहरुख इंदिरा मार्केट में काम करता था वहां से यहां कैसे पहुंचा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है''. - अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग शहर

सुरक्षित इलाके में शराबियों का अड्डा !: आईजी दफ्तर के सामने का इलाका सुनसान क्षेत्र है. घनी झाड़ियां होने के चलते इलाके में कोई आता जाता नहीं है. झाड़ियों के पास ही रेलवे पटरियां भी हैं. जहां शराब की कुछ दुकानें खुली हैं. अक्सर शराबियों का इस इलाके में जमावड़ा लगा रहता है.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 9 साल के बेटे ने किया खुलासा
होली के दिन युवक की हत्या करने के 3 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग में रिश्तों का कत्ल, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

दुर्ग: शहर के सबसे सुरक्षित इलाके यानि आईजी दफ्तर के सामने युवक का शव मिला है. जिस शख्स की हत्या हुई है उसकी पहचान शेख शाहरुख के रुप में की गई है. मृतक युवक इंदिरा कॉम्प्लेक्स में पार्किंग कर्मचारी था. युवक जब काम खत्म होने के बाद घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरु की. युवक का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. पुलिस को इसी बीच सूचना मिली की आईजी दफ्तर के सामने झाड़ियों में एक लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

आईजी दफ्तर के पास मिली शाहरुख की लाश: पुलिस ने जब शव को बरामद किया तब पाया कि शव का चेहरा पत्थरों से कुचला गया है. मौके पर शराब की कुछ बोतलें भी मिली हैं. पुलिस को शक है कि शराब पीने के दौरान विवाद बढ़ा और उसी में युवक की हत्या दूसरे लोगों ने कर दी. पुलिस को अबतक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की टीम ने मौके से जो सबूत जुटाए हैं उसकी जांच पड़ताल की जा रही है. इलाके के आस पास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा सकता है.

''शव और क्राइम स्पॉट को देखकर ऐसा लगता है कि शराब पीने या पिलाने के दौरान कुछ विवाद हुआ होगा. पंचनामे की कार्रवाई के बाद जांच की जा रही है. युवक शाहरुख इंदिरा मार्केट में काम करता था वहां से यहां कैसे पहुंचा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है''. - अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग शहर

सुरक्षित इलाके में शराबियों का अड्डा !: आईजी दफ्तर के सामने का इलाका सुनसान क्षेत्र है. घनी झाड़ियां होने के चलते इलाके में कोई आता जाता नहीं है. झाड़ियों के पास ही रेलवे पटरियां भी हैं. जहां शराब की कुछ दुकानें खुली हैं. अक्सर शराबियों का इस इलाके में जमावड़ा लगा रहता है.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 9 साल के बेटे ने किया खुलासा
होली के दिन युवक की हत्या करने के 3 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग में रिश्तों का कत्ल, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.