ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली में सात साल के बच्चे का शव नाले से बरामद, कई दिन से लापता था मासूम

-गुरुवार को दी गई थी बच्चे के लापता होने की सूचना. -सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा. -नाले पर स्लैब न होने के कारण गिरा बच्चा.

सात वर्षीय बच्चे का शव नाले से बरामद
सात वर्षीय बच्चे का शव नाले से बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2024, 6:58 AM IST

Updated : Oct 28, 2024, 9:25 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से लापता हुए सात साल के बच्चे का शव बरामद किया गया है. उसका शव स्कूल के पास नाले से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि फुटपाथ पर टहलने के दौरान नाले में गिरने से बच्चे मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने बच्चे की मौत को लेकर सरकारी एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि अगर नाला ढंका होता तो बच्चे की जान नहीं जाती.

डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि गुरुवार को इंदिरा विहार के चमन पार्क के रहने वाले व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उनका बच्चा बुधवार शाम छह बजे से लापता है. इसके बाद अपहरण का मामला दर्ज कर के बच्चे का पता लगाने का प्रयास किया गया और इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला गया. साथ ही गाजियाबाद के लोनी व अन्य थानों में भी बच्चे के बारे में सूचना दी गई. इस बीच रविवार को राजधानी पब्लिक स्कूल, बाबू नगर, मुस्तफाबाद के पास सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान बच्चे को फुटपाथ पर घूमते और कूड़ा बीनते हुए देखा गया. साथ ही यह भी देखा गया कि बुधवार को करीब शाम 5.53 बजे वह नाले में गिरा.

यह भी पढ़ें- महिला ने लिव-इन पार्टनर को हथौड़े से मारकर की हत्या, फिर खुद पहुंची थाने

माता-पिता ने की पहचान: उन्होंने आगे बताया, इसके बाद नाले में बच्चे की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव पाया गया और माता-पिता ने बच्चे की पहचान की. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है. नाला करीब छह फीट गहरा और तीन फीट चौड़ा है. यह स्लैब से ढंका हुआ है. लेकिन, कुछ जगहों पर 1-2 स्लैब गायब हैं. जिस जगह लड़का नाले पर गिरा, वहां भी दो स्लैब गायब थे.

यह भी पढ़ें- नोएडा में निर्माणाधीन एंथोरियम साइट के बेसमेंट में मिला मजदूर का शव, परिजन को हत्या का आशंका

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से लापता हुए सात साल के बच्चे का शव बरामद किया गया है. उसका शव स्कूल के पास नाले से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि फुटपाथ पर टहलने के दौरान नाले में गिरने से बच्चे मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने बच्चे की मौत को लेकर सरकारी एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि अगर नाला ढंका होता तो बच्चे की जान नहीं जाती.

डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि गुरुवार को इंदिरा विहार के चमन पार्क के रहने वाले व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उनका बच्चा बुधवार शाम छह बजे से लापता है. इसके बाद अपहरण का मामला दर्ज कर के बच्चे का पता लगाने का प्रयास किया गया और इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला गया. साथ ही गाजियाबाद के लोनी व अन्य थानों में भी बच्चे के बारे में सूचना दी गई. इस बीच रविवार को राजधानी पब्लिक स्कूल, बाबू नगर, मुस्तफाबाद के पास सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान बच्चे को फुटपाथ पर घूमते और कूड़ा बीनते हुए देखा गया. साथ ही यह भी देखा गया कि बुधवार को करीब शाम 5.53 बजे वह नाले में गिरा.

यह भी पढ़ें- महिला ने लिव-इन पार्टनर को हथौड़े से मारकर की हत्या, फिर खुद पहुंची थाने

माता-पिता ने की पहचान: उन्होंने आगे बताया, इसके बाद नाले में बच्चे की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव पाया गया और माता-पिता ने बच्चे की पहचान की. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है. नाला करीब छह फीट गहरा और तीन फीट चौड़ा है. यह स्लैब से ढंका हुआ है. लेकिन, कुछ जगहों पर 1-2 स्लैब गायब हैं. जिस जगह लड़का नाले पर गिरा, वहां भी दो स्लैब गायब थे.

यह भी पढ़ें- नोएडा में निर्माणाधीन एंथोरियम साइट के बेसमेंट में मिला मजदूर का शव, परिजन को हत्या का आशंका

Last Updated : Oct 28, 2024, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.