ETV Bharat / state

राजपूताना रेजिमेंट के जवान की पेंड्रा में मिली लाश, छुट्टी पर घर आया था फौजी - DEAD BODY OF SOLDIER FOUND

छुट्टी खत्म कर जम्मू कश्मीर लौटने वाला था फौजी उससे पहले मिली उसकी लाश.

DEAD BODY OF SOLDIER FOUND
राजपूताना रेजिमेंट के जवान की पेंड्रा में मिली लाश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2024, 7:47 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जम्मू कश्मीर से छुट्टी पर घर आए जवान का शव पेंड्रा में खेत में पड़ा मिला है. शव के पास ही जवान की बाइक भी पड़ी मिली है. परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है जैसे जवान सड़क हादसे का शिकार हुआ है. पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है.

राजपूताना रेजिमेंट के जवान का मिला शव: परिवार वालों ने बताया कि मृतक जवान की छुट्टी खत्म होने वाली थी. जवान एक दो दिन में वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकलने वाला था. जवान की ड्यूटी जम्मू कश्मीर में थी. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. परिवार वालों का कहना है कि जवान अपना घर बनवा रहा था. घटना से पहले वो ये कहकर निकला था कि वो निर्माणाधीन मकान में आराम करने जा रहा है.

छुट्टी पर घर आया था फौजी (ETV Bharat)

शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि जवान सड़क हादसे का शिकार हुआ है. एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है. :गंगा राम बंजारे, थाना प्रभारी, पेंड्रा

मेरे बेटे की हत्या की गई है. शरीर पर चोट के निशान हैं. ऐसा लगता है जैसे उसपर हमला किया गया है. :सुकुल सिंह मराबी, परिजन

हर्राडीह गांव की घटना: परिजनों के मुताबिक साल 2015 में मृतक जवान प्रेम नारायण मराबी भारतीय सेना के राजपूताना रेजिमेंट में शामिल हुआ. 11 नवंबर को वो छुट्टी पर अपने घर हर्राडीह आया था. 15 तारीख को उसे ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. जिस जगह पर शव मिला है उसी जगह पर जवान की बाइक भी पड़ी मिली है. बाइक की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी बड़ी गाड़ी ने उसे टक्कर मारी हो. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

बेमेतरा नेशनल हाइवे में ट्रैफिक ड्यूटी पर था जवान, अचानक आया चक्कर और हो गई मौत
धमतरी में सड़क हादसा, डीआरजी जवान की मौत
सीएएफ कैंप में जवान ने की फायरिंग, दो जवानों की मौत, दो की हालत गंभीर - Balrampur CAF Camp Firing

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जम्मू कश्मीर से छुट्टी पर घर आए जवान का शव पेंड्रा में खेत में पड़ा मिला है. शव के पास ही जवान की बाइक भी पड़ी मिली है. परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है जैसे जवान सड़क हादसे का शिकार हुआ है. पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है.

राजपूताना रेजिमेंट के जवान का मिला शव: परिवार वालों ने बताया कि मृतक जवान की छुट्टी खत्म होने वाली थी. जवान एक दो दिन में वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकलने वाला था. जवान की ड्यूटी जम्मू कश्मीर में थी. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. परिवार वालों का कहना है कि जवान अपना घर बनवा रहा था. घटना से पहले वो ये कहकर निकला था कि वो निर्माणाधीन मकान में आराम करने जा रहा है.

छुट्टी पर घर आया था फौजी (ETV Bharat)

शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि जवान सड़क हादसे का शिकार हुआ है. एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है. :गंगा राम बंजारे, थाना प्रभारी, पेंड्रा

मेरे बेटे की हत्या की गई है. शरीर पर चोट के निशान हैं. ऐसा लगता है जैसे उसपर हमला किया गया है. :सुकुल सिंह मराबी, परिजन

हर्राडीह गांव की घटना: परिजनों के मुताबिक साल 2015 में मृतक जवान प्रेम नारायण मराबी भारतीय सेना के राजपूताना रेजिमेंट में शामिल हुआ. 11 नवंबर को वो छुट्टी पर अपने घर हर्राडीह आया था. 15 तारीख को उसे ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. जिस जगह पर शव मिला है उसी जगह पर जवान की बाइक भी पड़ी मिली है. बाइक की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी बड़ी गाड़ी ने उसे टक्कर मारी हो. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

बेमेतरा नेशनल हाइवे में ट्रैफिक ड्यूटी पर था जवान, अचानक आया चक्कर और हो गई मौत
धमतरी में सड़क हादसा, डीआरजी जवान की मौत
सीएएफ कैंप में जवान ने की फायरिंग, दो जवानों की मौत, दो की हालत गंभीर - Balrampur CAF Camp Firing
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.