बूंदी. जिले के कापरेन थाना इलाके में कोटा लालसोट मेगा हाइवे के नजदीक कोडक्या मोड़ के पास झाड़ियों में अज्ञात अधेड़ का 8 दिन पुराना शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर कापरेन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस व्यक्ति की पहचान के प्रयास में जुट गई.
कापरेन थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि कोडक्या मोड़ के समीप झाड़ियों में एक अधेड़ के शव के पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उन्होंने बताया कि शव करीब 8 दिन पुराना लग रहा है. मृतक के पास से पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्ती के प्रयास में जुट गई है. शिनाख्ती होने व परिजनों के आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.
पढ़ें. बूंदी में खेत की रखवाली करने निकला बुजुर्ग, 31 घंटे बाद मेज नदी में मिला शव
तेज दुर्गंध आने पर चला पता : ग्रामीणों ने बताया कि कोडक्या मोड़ के समीप झाड़ियां में तेज दुर्गंध आ रही थी. जब पास जाकर देखा तो एक सड़ा गला शव पड़ा हुआ था. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्ती के लिए आसपास के थानों में भी सूचना दे दी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.