ETV Bharat / state

देवरानी पर मासूम भतीजे को मार डालने का आरोप, मां की शिकायत पर डीएम ने कब्र से निकलवाया शव - Innocent body in Mahmudabad - INNOCENT BODY IN MAHMUDABAD

महमूदाबाद कोतवाली इलाके में मासूम की मौत के मामले में महिला (INNOCENT BODY IN MAHMUDABAD) ने अपनी देवरानी पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद बुधवार को मासूम के शव को कब्र से निकाला गया.

DM के आदेश के बाद कब्र से निकाला गया मासूम का शव
DM के आदेश के बाद कब्र से निकाला गया मासूम का शव (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 12:49 PM IST

DM के आदेश के बाद कब्र से निकाला गया मासूम का शव (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

महमूदाबाद : जिले के महमूदाबाद कोतवाली इलाके में 7 माह की मासूम के कत्ल मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद मासूम के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया. इस दौरान तहसीलदार सुरभि रॉय, नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव, नगर लेखपाल सुशील गौड़ व कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, कस्बा इंचार्ज जेबी सिंह उपस्थित रहे.

दरअसल, महमूदाबाद के वार्ड कटरा की रहने वाली कैसर जहां ने अपनी देवरानी पर 7 माह की मासूम को मारने का आरोप लगाया था. कैसर जहां ने आरोप लगाते हुए कोतवाली में न्याय की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया था. मृतक मासूम की मां का आरोप है कि, उसकी ही देवरानी कैसर जहां ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था. जिस पर पुलिस ने देवरानी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था. दरअसल, बीते दिन मोहल्ला कटरा निवासिनी कैसरजहां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी कि उसका पति सलीम लगभग 5 महीने से सऊदी अरब में काम कर रहा है.

पीड़िता का आरोप है कि बीती 21 मई की रात को घर की बिजली चली जाने के कारण वह अपने बच्चे को लेकर छत पर सो गई थी. कुछ ही दूरी पर उसकी देवरानी जिसका नाम कैसर जहां है वह भी लेटी हुई थी. सोने के बाद अचानक से महिला अपने बच्चे को पास में न पाकर रोने, चिल्लाने व ढूंढने लगी. काफी मशक्कत के बाद भी उसका बच्चा नहीं मिला. इसी बीच मोहल्ले के चौकीदार ने एक बच्चे के चबूतरे पर सोने की जानकारी दी. चौकीदार की आवाज सुनते ही महिला घर के बाहर दौड़ी तो देखा कि मासूम एक घर के बाहर चबूतरे पर पड़ा है.

महिला का कहना है कि उस वक्त बच्चे में जान ही नहीं थी. मां ने बताया था कि घटना के तुरंत बाद ही देवरानी अपने मायके चली गई. मृतक की मां ने आरोप लगाया था कि उसका अपनी देवरानी से लगभग 2 महीने पहले झगड़ा हुआ था. इस बात को लेकर देवरानी ने मासूम को मारकर घर के बाहर डाल दिया.

यह भी पढ़ें : सीतापुर में एक साथ जलीं 11 लाशें, बच्चे के शव को दफनाया, रोते-बिलखते लोग बोले- गांव को पहली बार श्मशान बनते देखा - Sitapur 11 Dead Body Cremated

यह भी पढ़ें : सीतापुर में किशोरी से गैंगरेप; बकरी चराने निकली थी, खेत में घसीट ले गए तीन किशोर - Gang Rape In Sitapur

DM के आदेश के बाद कब्र से निकाला गया मासूम का शव (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

महमूदाबाद : जिले के महमूदाबाद कोतवाली इलाके में 7 माह की मासूम के कत्ल मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद मासूम के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया. इस दौरान तहसीलदार सुरभि रॉय, नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव, नगर लेखपाल सुशील गौड़ व कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, कस्बा इंचार्ज जेबी सिंह उपस्थित रहे.

दरअसल, महमूदाबाद के वार्ड कटरा की रहने वाली कैसर जहां ने अपनी देवरानी पर 7 माह की मासूम को मारने का आरोप लगाया था. कैसर जहां ने आरोप लगाते हुए कोतवाली में न्याय की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया था. मृतक मासूम की मां का आरोप है कि, उसकी ही देवरानी कैसर जहां ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था. जिस पर पुलिस ने देवरानी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था. दरअसल, बीते दिन मोहल्ला कटरा निवासिनी कैसरजहां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी कि उसका पति सलीम लगभग 5 महीने से सऊदी अरब में काम कर रहा है.

पीड़िता का आरोप है कि बीती 21 मई की रात को घर की बिजली चली जाने के कारण वह अपने बच्चे को लेकर छत पर सो गई थी. कुछ ही दूरी पर उसकी देवरानी जिसका नाम कैसर जहां है वह भी लेटी हुई थी. सोने के बाद अचानक से महिला अपने बच्चे को पास में न पाकर रोने, चिल्लाने व ढूंढने लगी. काफी मशक्कत के बाद भी उसका बच्चा नहीं मिला. इसी बीच मोहल्ले के चौकीदार ने एक बच्चे के चबूतरे पर सोने की जानकारी दी. चौकीदार की आवाज सुनते ही महिला घर के बाहर दौड़ी तो देखा कि मासूम एक घर के बाहर चबूतरे पर पड़ा है.

महिला का कहना है कि उस वक्त बच्चे में जान ही नहीं थी. मां ने बताया था कि घटना के तुरंत बाद ही देवरानी अपने मायके चली गई. मृतक की मां ने आरोप लगाया था कि उसका अपनी देवरानी से लगभग 2 महीने पहले झगड़ा हुआ था. इस बात को लेकर देवरानी ने मासूम को मारकर घर के बाहर डाल दिया.

यह भी पढ़ें : सीतापुर में एक साथ जलीं 11 लाशें, बच्चे के शव को दफनाया, रोते-बिलखते लोग बोले- गांव को पहली बार श्मशान बनते देखा - Sitapur 11 Dead Body Cremated

यह भी पढ़ें : सीतापुर में किशोरी से गैंगरेप; बकरी चराने निकली थी, खेत में घसीट ले गए तीन किशोर - Gang Rape In Sitapur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.