ETV Bharat / state

नदी में मिला नवजात का शव, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - शव दो से ​तीन दिन पुराना

सिरोही के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित बनास नदी में गुरुवार को एक नवजात का शव मिला. आशंका जताई गई है कि शव दो से ​तीन दिन पुराना है.

dead body of infant found in Sirohi
नदी में मिला नवजात का शव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 4:31 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित बनास नदी में गुरुवार को नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाने के हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह मौके पर पहुंचे और नवजात के शव को बाहर निकलवा मोर्चरी में रखवाया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया.

नदी में नवजात के शव मिलने की सूचना पर मनापुर पुलिया पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को करीब 11.30 बजे सूचना मिली कि मानपुर बनास नदी पुलिया पर नदी में एक नवजात का शव है. सूचना पर पुलिस मय जाब्ता के मौके पर पहुंची. नवजात का शव पॉलीथीन में था. शव का कुछ हिस्सा पॉलिथीन के बाहर दिखाई दे रहा था. बताया गया है कि शव दो-तीन ​दिन पुराना हो सकता है.

पढ़ें: भयंकर सर्दी में झाड़ियों में मिला नवजात, बच्चे के शरीर पर किसी अस्पताल की ड्रेस और टैग

मौके पर मौजूद लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और शव को मोर्चरी में रखवाया. चिकित्सकों ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम किया. थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद नगरपालिका कर्मचारियों की मदद से शव का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. थानाधिकारी ने बताया कि जिस जगह शव मिला है, उसके आसपास के अस्पतालों में पता किया जाएगा कि कितनी डिलेवरी पिछले दो तीन दिन में हुई है. इससे यह जानने में मदद मिल सकती है कि बच्चा किसने नदी में फेंका.

सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित बनास नदी में गुरुवार को नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाने के हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह मौके पर पहुंचे और नवजात के शव को बाहर निकलवा मोर्चरी में रखवाया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया.

नदी में नवजात के शव मिलने की सूचना पर मनापुर पुलिया पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को करीब 11.30 बजे सूचना मिली कि मानपुर बनास नदी पुलिया पर नदी में एक नवजात का शव है. सूचना पर पुलिस मय जाब्ता के मौके पर पहुंची. नवजात का शव पॉलीथीन में था. शव का कुछ हिस्सा पॉलिथीन के बाहर दिखाई दे रहा था. बताया गया है कि शव दो-तीन ​दिन पुराना हो सकता है.

पढ़ें: भयंकर सर्दी में झाड़ियों में मिला नवजात, बच्चे के शरीर पर किसी अस्पताल की ड्रेस और टैग

मौके पर मौजूद लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और शव को मोर्चरी में रखवाया. चिकित्सकों ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम किया. थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद नगरपालिका कर्मचारियों की मदद से शव का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. थानाधिकारी ने बताया कि जिस जगह शव मिला है, उसके आसपास के अस्पतालों में पता किया जाएगा कि कितनी डिलेवरी पिछले दो तीन दिन में हुई है. इससे यह जानने में मदद मिल सकती है कि बच्चा किसने नदी में फेंका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.