धौलपुर: मनियां थाना क्षेत्र के बोथपुरा गांव में रविवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर स्नान करने के दौरान डूबी चारों बालिकाओं की लाश को सोमवार को एसडीआरएफ ने भरतपुर के गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया है. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं.
इनके शव किए गए बरामद : मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि रविवार को हुए हादसे के बाद धौलपुर की एसडीआर के साथ भरतपुर से गोताखोरों की दूसरी टीम बुलाई गई थी. रविवार देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद कर दिया गया, जो सोमवार सुबह फिर शुरू हुआ. करीब 24 घंटे बाद पार्वती नदी से चारों बालिका प्रिया (12) पुत्री राजू सिंह, तनु (10) पुत्री कमल सिंह, अंजलि (14) पुत्री कमल सिंह और मोहिनी (14) पुत्री सुरेश के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
पढ़ें. ऋषि पंचमी पर पार्वती नदी में नहाने गईं 4 लड़कियां डूबी, जानें कैसे हुआ हादसा - Dholpur Accident
पार्वती नदी में हुए हादसे के बाद जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और एसपी सुमित मेहरड़ा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे. दरअसल, रविवार सुबह ऋषि पंचमी की मौके पर चारों बालिकाएं अपने परिवार के लोगों के साथ पार्वती नदी पर नहाने गईं थीं. नहाते वक्त चारों बालिकाएं गहरे पानी में डूब गईं. सोमवार सुबह चारों बालिकाओं के शव निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया. थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि सभी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मनियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूबी : बताया जा रहा है ऋषि पंचमी के अवसर पर करीब 20 महिलाओं और लड़कियों का जत्था पार्वती नदी में स्नान करने गया था. नदी के घाट पर सभी महिला एवं लड़कियां नहा रही थीं. इसी दौरान प्रिया का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में डूबने लगी. प्रिया को बचाने के लिए अंजलि, तनु और मोहिनी ने भी पानी में छलांग लगा दी. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बालिकाएं डूब गईं. फिलहाल घटना से गांव बोथपुरा में मातम पसर गया है. परिजनों में चीख पुकार मची हुई है.