औरैया: औरैया के उमरेन गांव में दो दिन से गायब सर्राफा कारोबारी शकील का नाबालिग पुत्र शबहान का शव दिल्ली से बरामद किया गया. इस अपरहण की साजिश रचने वाले मुख्य साजिशकर्ता सहित आठ बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आठों बदमाशों को गोली लगी है. एनकाउंटर के दौरान आरोपियों की ओर से चलाई गई गोली पुलिस की गाड़ियों को भी लगी है. पुलिस सबूतों को इकट्ठा कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में जुटी है.
जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव उमरेन में शनिवार दोपहर के बाद से सर्राफा व्यापारी शकील का पुत्र शबहान घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकाला था. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. शनिवार की देर रात को ही परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हरकत में आई गई और सर्विलांस की मदद से संदिग्ध आरोपियों की तलाश में जुट गई. आरोपियों की तलाश में पुलिस की आठ टीमें लगी थी.
इस बीच एक टीम दिल्ली के पश्चिम विहार थाने पहुंची, जहां दिल्ली पुलिस की मदद से पीडागढ़ी सांई मंदिर के पास एक कार की तलाशी ली. जिसमें नाबालिक का शव एक सूटकेस में बंद मिला. औरैया पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वहीं कार से गिरफ्तार लोगों को लेकर पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में औरैया के एरवाकटरा इलाके के एक जंगल में पहुंची. जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.
पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग में दो गोली औरैया पुलिस की गाड़ियों में भी लगी. वहीं पुलिस की जबावी फायरिंग में 8 बदमाशों के पैर में गोली लगी. जिनको मौके से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया.
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम भी दल-बल के साथ मौके पर जा पहुंची. जहां पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. शुरूआती पूछताछ में फिरौती के लिए अपहरण किए जाने की बात बताई जा रही है. हालांकि अभी पुलिस के अनुसार फिरौती की बात को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें :होली के हुड़दंड में विवाद; चले पत्थर, एक युवक की ईंट लगने से मौत, देखें LIVE VIDEO - Holi In Agra