जयपुर : स्टेट सिविल डिफेंस की टीम ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में बगरू में 12 साल के पीयूष का शव बरामद किया. बरसात में खेलने के दौरान यह बालक एक नाले में बह गया था. नाले से करीब 500 मीटर की दूरी पर पीयूष के शव को बरामद किया गया. गुरुवार सुबह करीब 9 बजे के बाद बगरू इलाके में हुई जोरदार बरसात से छीपा मोहल्ले की सड़कें जलमग्न हो गई थी. इसी दौरान क्षतिग्रस्त नाले के खुले पड़े होल में पीयूष गिर गया था.
#helpinghands#SDRF रेस्क्यूटीम ने #जयपुर के बगरु थाना क्षेत्र में अतिवृष्टि से अंडरग्राउण्ड सीवरेज नाले में बहे 12 वर्षीय बालक पीयूष आचार्य के शव को बरामदकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।#RajasthanPolice #Monsoon2024 @PoliceRajasthan @jaipur_police @DcDmJaipur @SachBedhadak pic.twitter.com/almAD7o1Us
— SDRF RAJASTHAN (@SDRFRaj) August 1, 2024
6 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन : एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने मिलकर पीयूष की तलाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अलग-अलग दिशा में जाने वाले नालों के अंदर जाकर तलाशी ली गई. इसके बाद घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर पीयूष की बॉडी को बरामद किया गया. पुलिस ने फिलहाल पीयूष आचार्य के शव को बगरू सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है. सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था.
पढे़ं. बेसमेंट में डूबने से तीन की मौत, सात घंटे रेस्क्यू कर निकाले शव - Three Died Due To Drowning
परिजनों ने किया हंगामा : इस मामले में मृतक बालक के परिजन और ग्रामीणों में अक्रोश है. सीएचसी में नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों का कहना था कि नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. परिजनों ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए के मुआवजे और पिता को संविदा पर नौकरी की मांग की है. प्रशासन की ओर से सांगानेर एसडीएम हिम्मत सिंह और तहसीलदार अरविंद कविया परिजनों से बात कर रहे हैं. दूसरी ओर परिजनों ने मांगे नहीं माने जाने तक शव लेने से इनकार कर दिया है.