बूंदी : जिले में सोमवार शाम को कोतवाली थाने में तैनात एक एएसआई का शव हिण्डोली थाना क्षेत्र के सथूर क्षेत्र की एक तलाई में तैरता हुआ मिला. शव तैरता देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई. एएसआई की मौत की सूचना से बूंदी पुलिस में शोक की लहर फैल गई है.
हिंडोली थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि बूंदी कोतवाली में तैनात एएसआई बिरधीलाल का शव पानी में तैरता हुआ मिला है, जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाई से शव को बाहर निकालकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बड़ानयागांव निवासी बिरधीलाल के रूप में हुई है. बिरधीलाल लंबे समय से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा था. पुलिस ने मृतक एएसआई के शव को बाहर निकाल कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : उतंगन नदी में 40 वर्षीय व्यक्ति का बहता हुआ मिला शव, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू - Dead Body of Man Rescued
हिंडोली थाना पुलिस जांच में जुटी : हिंडोली थाना पुलिस ने एएसआई के शव को हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई. वहीं एएसआई की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हिंडोली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.