ETV Bharat / state

गले में मंगलसूत्र, हाथ पर टैटू, महिला को कुल्हाड़ी से काटकर फेंका - Murder In Kaimur - MURDER IN KAIMUR

Murder In Kaimur: कैमूर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव को देखकर स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी प्राप्त कर रही है.

Murder In Kaimur
कैमूर में अज्ञात महिला का मिला शव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 8:45 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों की नजर बाधार में पड़े एक अज्ञात महिला के शव पर गई. महिला के शव को देखते ही स्थानीय लोग हत्या कर शेव फेंकने की चर्चा करने लगे. इसके बाद किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस प्रशासन गहराई से मामला की जांच करने में जुटी है.

कैमूर में महिला का मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलावं थाने स्थित भभुआ सबार मुख्य पथ के बासुहारी लोहवा पुल से पश्चिम एक अज्ञात महिला का शव मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बेलावं थाने की पुलिस को दी. जहां के थानाध्यक्ष अनीश कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाने चले गए. साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.

दाहिने हाथ पर मिला टैटू: इस संबंध में जानकारी देते हुए बेलांव थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि मृतक महिला की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई है. महिला नारंगी रंग का साड़ी एवं काला ब्लाउज पहनी हुई थी. उसके गले में साधारण मंगलसूत्र, दाहिने हाथ पर एक टैटू था, जिस पर आई लव यू लिखा है.

"हमने एक अज्ञात महिला के शव को बरामद किया है. उसके दोनों पैर में दो-दो बिच्चिया है. महिला का रंग गोरा, कद 5 फीट है. जहां से शव बरामद किया गया है, वहां खून के कोई निशान नहीं थे. ऐसा प्रतीत हो रहा कि महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. फिलहाल हमारी टीम गहराई से मामला की जांच करने में जुटी है." - अनीश कुमार, बेलांव थानाध्यक्ष, कैमूर

इसे भी पढ़े- Purnea Crime : अज्ञात महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा.. नहर में अर्धनग्न शव देख सिहर उठे ग्रामीण

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों की नजर बाधार में पड़े एक अज्ञात महिला के शव पर गई. महिला के शव को देखते ही स्थानीय लोग हत्या कर शेव फेंकने की चर्चा करने लगे. इसके बाद किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस प्रशासन गहराई से मामला की जांच करने में जुटी है.

कैमूर में महिला का मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलावं थाने स्थित भभुआ सबार मुख्य पथ के बासुहारी लोहवा पुल से पश्चिम एक अज्ञात महिला का शव मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बेलावं थाने की पुलिस को दी. जहां के थानाध्यक्ष अनीश कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाने चले गए. साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.

दाहिने हाथ पर मिला टैटू: इस संबंध में जानकारी देते हुए बेलांव थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि मृतक महिला की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई है. महिला नारंगी रंग का साड़ी एवं काला ब्लाउज पहनी हुई थी. उसके गले में साधारण मंगलसूत्र, दाहिने हाथ पर एक टैटू था, जिस पर आई लव यू लिखा है.

"हमने एक अज्ञात महिला के शव को बरामद किया है. उसके दोनों पैर में दो-दो बिच्चिया है. महिला का रंग गोरा, कद 5 फीट है. जहां से शव बरामद किया गया है, वहां खून के कोई निशान नहीं थे. ऐसा प्रतीत हो रहा कि महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. फिलहाल हमारी टीम गहराई से मामला की जांच करने में जुटी है." - अनीश कुमार, बेलांव थानाध्यक्ष, कैमूर

इसे भी पढ़े- Purnea Crime : अज्ञात महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा.. नहर में अर्धनग्न शव देख सिहर उठे ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.