ETV Bharat / state

हत्या कर युवक का सड़क किनारे फेंका शव, पुलिस जांच में जुटी - DEAD FOUND IN JODHPUR

विवेक विहार थानान्तर्गत सालावास गांव में झाड़ियों के पास सड़क किनारे रविवार देर रात एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुटी (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 9:53 AM IST

जोधपुर. विवेक विहार थाना क्षेत्र के सालावास गांव में रविवार देर रात सड़क किनारे एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा मिला. शव पर चोटों के निशान पाए जाने से पुलिस को हत्या की आशंका है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में पाया कि मृतक की पीठ और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटों के निशान थे, साथ ही टायरों के निशान भी मिले। इससे यह प्रतीत होता है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को किसी चार पहिया वाहन में डालकर यहां लाया गया होगा, और फिर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.

विवेक विहार थाने के हेड कांस्टेबल दौलाराम ने बताया कि हत्या युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. ज्यादा संभावना हत्या कर शव यहां फेंकने की है क्योंकि मौके पर हत्या के साक्ष्य नहीं मिले है. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण पुलिस को जांच में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वाहनों की लाइटें चालू करके जांच की गई, लेकिन शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे पहचान नहीं पाया.

पढ़ें: अलवर में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, मर्डर का संदेह

मृतक की जेब से एक पर्ची मिली है, जो पाली के सरकारी अस्पताल की बताई जा रही है, हालांकि उस पर नाम नहीं लिखा था. मृतक का नाम कुंदन सिंह होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस ने शव को एम्स मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके में सुराग जुटाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

जोधपुर. विवेक विहार थाना क्षेत्र के सालावास गांव में रविवार देर रात सड़क किनारे एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा मिला. शव पर चोटों के निशान पाए जाने से पुलिस को हत्या की आशंका है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में पाया कि मृतक की पीठ और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटों के निशान थे, साथ ही टायरों के निशान भी मिले। इससे यह प्रतीत होता है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को किसी चार पहिया वाहन में डालकर यहां लाया गया होगा, और फिर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.

विवेक विहार थाने के हेड कांस्टेबल दौलाराम ने बताया कि हत्या युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. ज्यादा संभावना हत्या कर शव यहां फेंकने की है क्योंकि मौके पर हत्या के साक्ष्य नहीं मिले है. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण पुलिस को जांच में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वाहनों की लाइटें चालू करके जांच की गई, लेकिन शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे पहचान नहीं पाया.

पढ़ें: अलवर में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, मर्डर का संदेह

मृतक की जेब से एक पर्ची मिली है, जो पाली के सरकारी अस्पताल की बताई जा रही है, हालांकि उस पर नाम नहीं लिखा था. मृतक का नाम कुंदन सिंह होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस ने शव को एम्स मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके में सुराग जुटाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.