खेतड़ी. खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के जसरापुर के पास पांवटा की ढाणी की पहाड़ी पर मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्तगी के लिए खेतड़ी के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
डीएसपी जुल्फीकार अली ने बताया कि पावटा की ढाणी की पहाड़ी पर एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. इस दौरान सामने आया कि मवेशी चराने वाला महेंद्र सिराधना बकरी लेकर वहां से गुजर रहा था. इस दौरान पहाड़ी पर कच्चे रास्ते के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला, तो उसने सरपंच को सूचना दी. सरपंच झंडुराम ने खेतड़ीनगर थाने में फोन कर पहाड़ी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की जानकारी दी. घटनास्थल का मौका मुआयना करने पर सामने आया कि शव दो दिन पुराना लग रहा है. उसकी उम्र करीब 35 साल होने की बात सामने आई है.
पढ़ें: मंडावर में नदी किनारे पड़े मिले अज्ञात शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, पुलिस ने जारी की मृतक की तस्वीरें
मृतक व्यक्ति ने नीले रंग का पजामा व टी-शर्ट पहना हुआ है. शव दो दिन पुराना होने के कारण उसमें काफी बदबू भी आ रही है. इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उसकी पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद पहाड़ी पर मिले शव को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शव की शिनाख्त को लेकर झुंझुनू, नीमकाथाना जिले के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा के थाना क्षेत्रों में भी फोटो व सूचना दी गई है. डीएसपी ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. परिजनों का पता लगने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.