शिमला: राजधानी शिमला में आए दिन लोग के शव मिलने शुरू हो गए है. एक सप्ताह के भीतर चार शव मिल चुके हैं. हालांकि पुलिस अभी सभी में 174 के तहत कार्रवाई कर रही है. शिमला के शांकली क्षेत्र में गुरुवार (28 मार्च) को स्कूल के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. एसपी संजीव गांधी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला के IGMC अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों भट्टाकुफर में एक व्यक्ति का शव मिला था, जो 3 दिन से लापता था. जिसमे संजय सागर निवासी भट्टाकुफर (48) की तीन दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसका 23 मार्च को भट्टा कुफर के पास शव मिला था.
19 मार्च को थाना बालूगंज के अंतर्गत गांव रामपुरी क्योंथल में राजकुमार पुत्र कृष्ण दास (48) घर में बेहोशी की हालत में मिला था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. एक अन्य घटना सदर थाने की है. 20 मार्च को थाना सदर के अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के पास फुटपाथ पर अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पाया गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल आईजीएमसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: धर्मपुर में युवक का गला काटकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल