नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 27 में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान अतिकुल मोहम्मद के रूप में हुई है. पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शाहबाद डेरी के रोहिणी सेक्टर 27 की बंगाली झुग्गियों के पास शाहबाद डेरी का एक युवक पेड़ पर फंदे से झूल गया. मामले की जानकारी शाहबाद डेरी थाने में दर्ज कराई गई. सूचना मिलने पर शाहबाद डेरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में कार पार्किंग को लेकर चले लात घूंसे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक युवक अपने परिवार से नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था. जब परिवार ने उसे पैसे नहीं दिए तो उसने अपने आप को रोहिणी सेक्टर 27 की झुगियों के पास एक पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गया. जिसके चलते ही उसकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंची शाहबाद डेरी थाना पुलिस की टीम में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी के बाबा भीमराव अंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार मृतक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
संगम विहार से तीन बदमाश गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने सोमवार को तीन बदमाशों को संगम विहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली से मोबाइल चोरी कर मेवात और भरतपुर में बैठे साइबर ठगों को बेचते थे. चोरी के मोबाइल का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जाता था. आरोपियों इमरान, गोकुल और विदेशी उर्फ सोनू के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल और एक स्कूटी बरामद किया है. जांच में पता चला कि विदेशी उर्फ सोनू बदरपुर इलाके का घोषित बदमाश है. सोनू पर 24, इमरान पर दो और गोकुल पर एक आपराधिक मामला पहले से दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: पति की मौत से सदमे में आई पत्नी ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट के नीचे मिली बॉडी