ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार की गाड़ी में फंसकर 30 किमी तक घिसटता रहा शव, सस्पेंड, चालक पर मुकदमा - BAHRAICH NEWS

हादसे के बाद चालक जब तहसील पहुंचा तो गाड़ी में शव फंसे होने की हुई जानकारी.

बहराइच में युवक की मौत के बाद बिलखते परिजन.
बहराइच में युवक की मौत के बाद बिलखते परिजन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 3:17 PM IST

बहराइच : नायब तहसीलदार के गाड़ी से हुई दुर्घटना के बाद युवक का शव करीब 30 किलोमीटर तक उसमें फंसकर घिसटता रहा. यहां तक कि तहसीलदार की गाड़ी तहसील पहुंच गई, इसके बाद जानकारी हुई. इस दिल दहला देने वाली घटना में डीएम मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार शैलेश कुमार को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है. इधर, युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है.

बहराइच में युवक की मौत के बाद बिलखते परिजन. (Video Credit; ETV Bharat)

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्ण नगर कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार (35) पुत्र राधेश्याम हालदार सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ अपनी भांजी को छोड़ने गए थे. गुरुवार को वहां से वह घर के लिए रवाना हुए. बताते हैं कि नानपारा-बहराइच मार्ग पर राम गांव थाना क्षेत्र में चौपाल सागर के पास नायब तहसीलदार के वाहन से हादसा हो गया. नरेंद्र सड़क पर गिर गए. हादसे के बाद वाहन में नरेंद्र कुमार फंस गए, लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी.

नरेंद्र की मौत हो गई और शव वाहन में फंसकर घिसटता रहा. नरेंद्र कुमार का शव घसीटता हुआ नानपारा तहसील पहुंच गया. यहां पर गाड़ी रोकने पर चालक को इसकी जानकारी हुई. सूचना पर राम गांव थाने और कोतवाली की पुलिस पहुंची. इसके मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. इस घटना से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया.राम गांव थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार बलहा शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है. बताते हैं कि वाहन में चालक के अलावा गार्ड और नायब तहसीलदार भी बैठे थे.

यह भी पढ़ें : बहराइच में बुजुर्ग ने की आत्महत्या, बेटा बोला- महिला ने फर्जी केस में फंसाया, सुलह के लिए मांग रही 2 लाख - ELDERLY SUICIDE

बहराइच : नायब तहसीलदार के गाड़ी से हुई दुर्घटना के बाद युवक का शव करीब 30 किलोमीटर तक उसमें फंसकर घिसटता रहा. यहां तक कि तहसीलदार की गाड़ी तहसील पहुंच गई, इसके बाद जानकारी हुई. इस दिल दहला देने वाली घटना में डीएम मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार शैलेश कुमार को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है. इधर, युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है.

बहराइच में युवक की मौत के बाद बिलखते परिजन. (Video Credit; ETV Bharat)

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्ण नगर कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार (35) पुत्र राधेश्याम हालदार सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ अपनी भांजी को छोड़ने गए थे. गुरुवार को वहां से वह घर के लिए रवाना हुए. बताते हैं कि नानपारा-बहराइच मार्ग पर राम गांव थाना क्षेत्र में चौपाल सागर के पास नायब तहसीलदार के वाहन से हादसा हो गया. नरेंद्र सड़क पर गिर गए. हादसे के बाद वाहन में नरेंद्र कुमार फंस गए, लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी.

नरेंद्र की मौत हो गई और शव वाहन में फंसकर घिसटता रहा. नरेंद्र कुमार का शव घसीटता हुआ नानपारा तहसील पहुंच गया. यहां पर गाड़ी रोकने पर चालक को इसकी जानकारी हुई. सूचना पर राम गांव थाने और कोतवाली की पुलिस पहुंची. इसके मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. इस घटना से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया.राम गांव थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार बलहा शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है. बताते हैं कि वाहन में चालक के अलावा गार्ड और नायब तहसीलदार भी बैठे थे.

यह भी पढ़ें : बहराइच में बुजुर्ग ने की आत्महत्या, बेटा बोला- महिला ने फर्जी केस में फंसाया, सुलह के लिए मांग रही 2 लाख - ELDERLY SUICIDE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.