राजनांदगांव : शहर के लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवाड़ीह नाला में एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. आसपास के लोगों से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पंचनामा कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
रेवाड़ीह नाला में मिली लाश : राजनांदगांव शहर के लालबाग थाना क्षेत्र के रेवाड़ीह नाला में सेमवार सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली है. शव की पहचान रेवाड़ीह निवासी राजेश साहू के रूप में हुई है. व्यक्ति की लाश नाले के अंदर पड़ी हुई थी. आसपास के लोगों ने जब लाश देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
सभी एंगल से जांच कर रही पुलिस : पुलिस मामले की हत्या सहित सभी एंगल से जांच कर रही है. ताकि घटना की वजह स्पष्ट हो सके. पुलिस का कहना है कि मृतक शराब का आदी था और शराब पीकर कल शाम से घर से निकला था. पुलिस कह रही है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
रेवाड़ीह निवासी राजेश साहू की लाश आज नाले में मिली है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. : नवरतन कश्यप, टीआई, लालबाग थाना
लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी : मृतक राजेश साहू कल शाम घर से शराब के नशे में निकला था. उसकी लाश मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. लालबाग थाना पुलिस यह पूरी घटनाक्रम कैसे हुई, इसकी जांच कर रही है.