ETV Bharat / state

चादर में सीलबंद शव मिलने से हड़कंप, मर्डर की आशंकात, जांच में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND IN JIND SAFIDON

जींद में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है.

Dead body found in Jind safidon
Dead body found in Jind safidon (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 5:38 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में चादर में सील बंद शव मिलने से सनसनी फैल गई है. गुरुवार को सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित गांव पाजू मोड़ के पास एक चादर में सीलबंद व्यक्ति की लाश बरामद हुई है. मृतक की उम्र करीब 45 साल के बताई जा रही है. मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई है. सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया.

45 साल के व्यक्ति का मिला शव: पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया. प्राथमिक तौर पर मर्डर की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, सफीदों-असंध मार्ग पर गुरुवार दोपहर को गांव पाजू मोड़ के पास किसी ने चद्दर से सीलबंद लाश देखी. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और ग्रामीणों को भी सूचित किया. देखते ही देखते काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. उधर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आगे से सीली गई चादर को खोला तो उसमें करीब 45 साल के व्यक्ति का शव मिला. शव के सिर व नाक से खून बहने के निशान थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया.

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका: टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए. शव की तलाशी के दौरान उसके पास कुछ खास नहीं मिला, जिस वजह से शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव की पहचान के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया है. मामले में सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची टीम ने, घटनास्थल का मुआयना किया. शव चद्दर में सील कर रखा गया था. शुरुआती तौर पर मर्डर का मामला लग रहा है. शव के नाक से खून निकला हुआ है. मृतक कहीं बाहर का लग रहा है. किसी ने इसे बाहर से लाकर यहां फेंका है. एफएसएल टीम को बुलाकर शव का निरीक्षण कराया गया है. बहरहाल शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों रखवाया गया है.

जींद: हरियाणा के जींद में चादर में सील बंद शव मिलने से सनसनी फैल गई है. गुरुवार को सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित गांव पाजू मोड़ के पास एक चादर में सीलबंद व्यक्ति की लाश बरामद हुई है. मृतक की उम्र करीब 45 साल के बताई जा रही है. मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई है. सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया.

45 साल के व्यक्ति का मिला शव: पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया. प्राथमिक तौर पर मर्डर की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, सफीदों-असंध मार्ग पर गुरुवार दोपहर को गांव पाजू मोड़ के पास किसी ने चद्दर से सीलबंद लाश देखी. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और ग्रामीणों को भी सूचित किया. देखते ही देखते काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. उधर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आगे से सीली गई चादर को खोला तो उसमें करीब 45 साल के व्यक्ति का शव मिला. शव के सिर व नाक से खून बहने के निशान थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया.

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका: टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए. शव की तलाशी के दौरान उसके पास कुछ खास नहीं मिला, जिस वजह से शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव की पहचान के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया है. मामले में सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची टीम ने, घटनास्थल का मुआयना किया. शव चद्दर में सील कर रखा गया था. शुरुआती तौर पर मर्डर का मामला लग रहा है. शव के नाक से खून निकला हुआ है. मृतक कहीं बाहर का लग रहा है. किसी ने इसे बाहर से लाकर यहां फेंका है. एफएसएल टीम को बुलाकर शव का निरीक्षण कराया गया है. बहरहाल शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों रखवाया गया है.

ये भी पढ़ें: हांसी नहर में मिला युवक का शव, दोस्त से मिलने के लिए निकला था घर से बाहर, नशे का था आदी

ये भी पढ़ें: जींद में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के बाद महिला के शरीर में छोड़ी रुई, फैला इंफेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.