मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का गृह जिला मनेंद्रगढ़ है. शनिवार को मृतक के परिजन शव को ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने कहा कि शव वाहन उपलब्ध नहीं है वो लाश को लेकर अस्पताल पहुंचे वहां पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस के निर्देश के बाद परिजन किराए के ऑटो में डालकर शव को अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने करीब 15 किमी की यात्रा शव के साथ ऑटो से तय की.
स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में नहीं मिला शव वाहन: मृतक के परिजन ने बताया कि हमने शव के लिए पहले पुलिस से संपर्क किया. बात होने पर पुलिस ने कहा कि वो शव को अपनी व्यवस्था से लेकर जाएं. शव को ले जाने के लिए गाड़ी का इंतजाम नहीं है. बाद में परिजन शव को साथ लेकर मनेंद्रगढ़ से पेंड्री पहुंचे जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया.
शव वाहन नहीं मिलने के कारण हमें ऑटो में शव ले जाना पड़ा. हम लोगों ने पेंड्री पंचायत से ऑटो का इंतजाम किया. :फूलचंद्र, मृतक के परिजन
घटना की जानकारी हमें मिली है. घटना काफी शर्मनाक है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. :डॉ अविनाश खरे, सीएमएचओ
विपक्ष उठाता रहा है सवाल: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को निशाने पर ले रही है. ऐसे में पेंड्री से जो तस्वीर सामने आई है वो सरकार के दावों की पोल खोलती है. सीएमएचओ जरुर जांच की बात कह रहे हैं पर शव वाहन वो भी स्वास्थ्य मंत्री के जिले में नहीं मिला कई सवाल खड़े करता है.