ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मिले युवक-युवती के शव, पुलिस मान रही आत्महत्या - Eastern Peripheral Expressway - EASTERN PERIPHERAL EXPRESSWAY

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर युवक और युवती मृत अवस्था में मिले. दोनों के बीच में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था.

ncr news
सड़क के किनारे मिले कपल का शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2024, 2:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मायचा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार को युवक और युवती के शव मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने दादरी पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया दोनों युगल द्वारा आत्महत्या प्रतीत हो रही है. उनके शवों के पास ही उल्टियां भी मिली है. जिससे लग रहा है कि जहरीले पदार्थ खाकर दोनों ने आत्महत्या की है.

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक युवक बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के नवादा उस्तरा गांव का रहने वाला था, जबकि मृतक युवती भी बुलंदशहर के राजपुरा मंडपा की रहने वाली थी. दोनों के बीच में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क के किनारे मिले कपल का शव (ETV Bharat)

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्ध नगर शिवहरी मीणा ने बताया की दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बराबर में एक युवक और युवती के शव मिलने की सूचना पाकर दादरी पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची. जहां घटना स्थल का निरीक्षण किया. फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान आसपास उल्टियां होना पाया गया. प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. युवक और युवती के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया है.

शिवहरी मीणा ने बताया कि मृतक युवक के भाई द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक ने आत्महत्या से पहले उसके मोबाइल पर देर रात आत्महत्या करने के संबंध में मैसेज किया था. उस मैसेज को पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक और युवती ने आत्महत्या की है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस प्रकरण में सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: अवैध सॉफ्टवेयर से रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: बर्गर खिलाने के बहाने 5 साल की मासूम के साथ रिश्तेदार ने किया रेप, नोएडा पुलिस ने आरोपी को दबोचा

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मायचा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार को युवक और युवती के शव मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने दादरी पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया दोनों युगल द्वारा आत्महत्या प्रतीत हो रही है. उनके शवों के पास ही उल्टियां भी मिली है. जिससे लग रहा है कि जहरीले पदार्थ खाकर दोनों ने आत्महत्या की है.

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक युवक बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के नवादा उस्तरा गांव का रहने वाला था, जबकि मृतक युवती भी बुलंदशहर के राजपुरा मंडपा की रहने वाली थी. दोनों के बीच में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क के किनारे मिले कपल का शव (ETV Bharat)

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्ध नगर शिवहरी मीणा ने बताया की दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बराबर में एक युवक और युवती के शव मिलने की सूचना पाकर दादरी पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची. जहां घटना स्थल का निरीक्षण किया. फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान आसपास उल्टियां होना पाया गया. प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. युवक और युवती के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया है.

शिवहरी मीणा ने बताया कि मृतक युवक के भाई द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक ने आत्महत्या से पहले उसके मोबाइल पर देर रात आत्महत्या करने के संबंध में मैसेज किया था. उस मैसेज को पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक और युवती ने आत्महत्या की है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस प्रकरण में सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: अवैध सॉफ्टवेयर से रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: बर्गर खिलाने के बहाने 5 साल की मासूम के साथ रिश्तेदार ने किया रेप, नोएडा पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.