मुंगेली : मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र अंतर्गत बिसौनी गांव में एक बुजुर्ग दंपति की लाश संदिग्ध अवस्था में नाले में पाई गई. यहां से अचानकमार टाइगर रिजर्व के सुदूर वनांचल में स्थित बिसौनी वन ग्राम में अधेड़ पति-पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में नाले में पाई गई है. जिस जगह पर दोनों का शव मिला है वहां महज घुटने तक ही पानी भरा है.
नाले में मिली बुजुर्ग दंपत्ति की लाश : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह ग्राम बिसौनी के ग्रामीणों को गांव के निवासी बुधराम बैगा (65 साल) और उसकी पत्नी बिरसिया बैगा (65 साल) की लाश बांस नाले में दिखी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध व्यवस्था में लाश मिलने की सूचना पाकर खुड़िया चौकी पुलिस पौरन मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. जिस नाले में बुजुर्ग दंपति की लाश मिली है, उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है.
संदिग्ध अवस्था में मौत से उठे सवाल : ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक बुजुर्ग दंपत्ति अपने दोनों बेटों से अलग गांव में ही अकेले ही रहते थे. रविवार की शाम मृतक दंपत्ति को आखिरी बार गांव में एक साथ देखा गया था. सुबह इस तरह संदिग्ध अवस्था में लाश के मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक दंपति के दो पुत्र और दो बेटियां हैं. बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि दोनों बेटे गांव में ही माता-पिता से अलग रहते हैं. मृतक दंपति का किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था. ऐसे में संदिग्ध अवस्था में मौत कई सवाल भी खड़े कर रही है.
आज खुड़िया पुलिस चौकी अंतर्गत बिसौनी गांव का भरत बैगा ने सूचना दिया कि उसके माता पिता का शव घर के पास के नाले में मिला है. जिसके बाद चौकी की टीम, अनुविभागिय अधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनासेथल पर पहुंचकर निरीक्षण किए. केस दर्ज कर पंचनामा किया और शव रोसेटमार्टम के लिए भेजा है. पहली नजर लग रहा है कि डूबने से मौत हुई है. पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा. : पंकज पटेल, एडिशनल एसपी, मुंगेली
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं बैगा आदिवासी : विशेष संरक्षित जनजाति बैगा आदिवासियों को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी माना जाता है. बैगा आदिवासी दंपत्ति की इस तरह से संदिग्ध मौत से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बुजुर्ग बैगा दंपत्ति की मौत कोई हादसा है या फिर किसी ने इनकी हत्या की है.
अचानक भारी बारिश से बढ़ी पुलिस की परेशानी : जिस जगह पर लाश मिली है, वहां से वापस निकलने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बिसौनी गांव सुदूर वनांचल का इलाके में स्थित है, जहां आने जाने के लिए कच्ची सड़क ही एकमात्र सहारा है. लोरमी एसडीओपी माधुरी धीरही सुबह से पुलिस स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंच गई थी. लेकिन इलाके में तेज बारिश शुरु हो गईल और जगह जगह पर नालों में पानी भर जाने से पुलिस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एसडीओपी अपनी टीम के साथ शव को किसी तरह बड़ी मुश्किल से घटनास्थल से पोस्ट मार्टम के लिए लेकर निकले.