बालोद : कोतवाली थाना क्षेत्र के तालगांव-रानीमाई मार्ग के पास जंगल में युवक युवती का शव मिला है. दोनों शव फंदे में लटके हुए थे. शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने तक दी.जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ मौके का मुआयना किया.पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद मर्ग कायम किया है.
प्रेमी जोड़ा होने की आशंका : आसपास के ग्रामीणों की माने तो ये प्रेमी जोड़ा हो सकता है. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने धरमपुरा गांव के जंगल में एक युवक और युवती की लाश को पेड़ से लटके देखा. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मृतक युवती की पहचान हो चुकी है.घरवालों को सूचना देने पर पता लगा कि युवती पिछले 4 दिन से लापता थी.वहीं युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने घटना स्थल से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं.
"लोगों से सूचना मिली तो हम मौके पर गए टीम ने सुरक्षित लाश को फंदे से उतरा उसके बाद 100 की पंचनामा की गई है.लड़की की साईंनाथ की जा चुकी हैं. लड़के की श्रीनाथ के लिए प्रयास किया जा रहे हैं.''- रविशंकर पाण्डेय, थाना प्रभारी कोतवाली
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की लगभग शुक्रवार से लापता थी.हो सकता है उसी दिन उसने युवक के साथ युवती ने भी सुसाइड कर लिया हो.क्योंकि जब शव ग्रामीणों को मिले तो उसकी हालत खराब थी. शव से सड़ने की बदबू आ रही थी.फिलहाल पुलिस ने युवती की शिनाख्त करने के बाद युवक के बारे में पतासाजी करनी शुरु की है.