नई दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां में यमुना से सटे इलाकों में अवैध निर्माण को लेकर डीडीए (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा नोटिस चस्पा किया गया है. इस नोटिस में उन्हें अतिक्रमण की गई जगह को खाली करने को कहा गया है. इससे यहां रहने वाले लोगों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. यहां कई लोगो 20-25 सालों से रहते आ रहे हैं और वे खेती-बाड़ी के अलावा मजदूरी और पशुपालन आदि भी करते हैं.
इस तरह से यहां रहने वाले लोग अपना जीवन यापन करते हैं. हालांकि यह जमीन डीडीए द्वारा अधिग्रहित है. लोगों ने कहा कि अगर दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा हमें यहां से हटा दिया गया तो हम भला कैसे जीवन यापन कर पाएंगे. सरकार को हमारे लिए भी कुछ व्यवस्था करनी चाहिए या फिर वे हमें इस जगह से न हटाएं, ताकि हम आगे भी यहां रह सकें. नोटिस में यह भी कहा गया है कि आठ मार्च को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में डीडीए ने की गोकुलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले गोकुलपुरी इलाके में डीडीए ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. यहां सालों से कब्जा कर के बनाए गए मकानों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व अन्य अवैध निर्माणों को तोड़ा गया था. इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद थे. वहीं कार्रवाई स्थल के आसपास क्षेत्र में घेरा बंदी कर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माणों को तोड़ा गया था.
यह भी पढ़ें-डीडीए ने किया खाका तैयार, नरेला सब सिटी में बनेगा एजुकेशन हब, 181 एकड़ जमीन को मंजूरी