नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपने आशियाने का सपना संजोने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली विकास प्राधिकरण 19 अगस्त को तीन नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रहा है. रक्षाबंधन को डेडीकेटेड करते हुए डीडीए ने इस आवास योजना का नाम भी 'खुशियों का मिले ठिकाना-अपना बने आशियाना' रखा है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस के अलावा मिडिल क्लास और प्रीमियम फ्लैट्स वाली तीन स्कीम लॉन्च की जाएंगी.
डीडीए ने इन फ्लैट्स की कीमत अलग-अलग स्कीम में साढ़े 11 लाख रुपए से शुरू करके एक करोड़ 28 लाख रुपए रिजर्व बेस प्राइस के रूप में रखी है. इसके लिए डीडीए ने रविवार को स्कीम का पूरा टाइम शेड्यूल जारी कर दिया है. डीडीए की ओर से इस योजना में कुल 15 हजार फ्लैट्स शामिल किए गए हैं. इस स्कीम 2024 से पहले डीडीए की ओर से 2023 में 'दिवाली फेस्टिवल' पर 'डीडीए फेस्टिवल स्पेशल स्कीम' लाई गई थी.
'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर पहली स्कीम: इस स्कीम में फ्लैट्स की कीमत साढ़े 11 लाख रुपए से शुरू होगी, जो 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर लोगों को आवंटित होंगे. यहां लोग अपनी पसंद के मुताबिक फ्लैट बुक करवा सकते हैं. एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के यह फ्लैट्स रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम और नरेला में बनाए गए हैं.
मिडिल क्लास लोगों के लिए डीडीए की दूसरी स्कीम: मिडिल क्लास के लोगों को ध्यान में रखते हुए डीडीए ने दूसरी स्कीम रखी है. इसको सोमवार को लॉन्च करने की तैयारी है. इसमें भी आवेदकों को 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर लोगों को एचआईजी से लेकर एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स उनकी पसंद के मुताबिक लोकेशन और फ्लोर पर बुक करवाए जा सकते हैं. इनकी कीमत तकरीबन 29 लाख रुपए से शुरू होगी है. यह फ्लैट्स जसोला, लोकनायक पुरम और नरेला में आवंटित किए जाएंगे.
तीसरी स्कीम में फ्लैट्स नीलामी के जरिए आवंटित: डीडीए की तीसरी स्कीम में फ्लैट्स नीलामी के जरिए आवंटित किए जाएंगे. इसके लिए इच्छुक आवेदकों को फ्लैट्स के लिए पहले बोली लगानी होगी. इसमें जो फ्लैट्स शामिल किए गए हैं, वह द्वारका के सेक्टर 14, सेक्टर 16बी और सेक्टर 19बी में बनाए गए हैं.
सस्ता घर एवं मध्यम वर्ग स्कीम के लिए टाइम शेड्यूल:
- पहले आओ पहले पाओ स्कीम के लिए ट्रेनिंग एवं सूचना को हेल्प डेस्क की शुरुआत- 19 अगस्त 2024
- ब्रोशर डाउनलोड करने की सुविधा की शुरुआत- 19 अगस्त 2024
- पंजीकरण करने की सुविधा की शुरुआत- 22 अगस्त 2024
- फ्लैट्स बुकिंग की शुरुआत- 10 सितंबर 2024
- स्कीम बंद होने की अंतिम तारीख- 31 मार्च 2024
ई-ऑक्शन स्कीम फ्लैट्स के लिए टाइम शेड्यूल:
- ई-ऑक्शन स्कीम के लिए ट्रेनिंग एवं सूचना को हेल्प डेस्क की शुरुआत- 19 अगस्त 2024
- ब्रोशर डाउनलोड करने की सुविधा की शुरुआत- 19 अगस्त 2024
- धरोहर (बयाना) राशि के साथ रजिस्ट्रेशन एवं सबमिशन करने की सुविधा की शुरुआत- 21 अगस्त 2024 (सुबह 11 बजे से)
- ई-ऑक्शन में प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और ऑनलाइन धरोहर राशि जमा करने की अंतिम तारीख- 16 सितंबर (सांय 6 बजे तक)
- आवेदन फाइनल जमा करने की तारीख 19 सितंबर 2024
- ई-ऑक्शन शेड्यूल की घोषणा 20 सितंबर 2024
- ई-ऑक्शन लाइव एक्शन के लिए डेमो प्रैक्टिस सेशन 21 22 और 23 सितंबर 2024
- ऑनलाइन ई-ऑक्शन के लिए घोषणा (फ्लैट्स के अनुसार घोषणा की जाती रहेगी) -24, 25 एवं 26 सितंबर 2024
बता दें, द्वारका के इन 3 सेक्टरों में करीब 173 तैयार फ्लैट्स को ई-ऑक्शन किया जाएगा. डीडीए ने यह भी साफ किया है कि किसी भी तरह के बदलाव को डीडीए की वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है. इन फ्लैट्स की कीमत डीडीए ने रिजर्व बेस प्राइस के तौर पर एक करोड़ 28 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इसके बाद ही इन फ्लैट्स की खरीदारी के लिए आवेदक इसके बाद ऊंची कीमत की बोली लगा सकते हैं. खास बात यह है कि इस बार जो तीन स्कीम डीडीए की ओर से लॉन्च की जाएंगी, उसमें लोग सस्ते और महंगे दोनों तरह के स्कीम वाले फ्लैट्स पसंद के मुताबिक खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें: