ETV Bharat / state

धनबाद जेल में छापेमारीः कैदियों के वार्ड का किया गया निरीक्षण, चुनाव को लेकर रूटीन जांच- डीसी - Raid in Dhanbad jail - RAID IN DHANBAD JAIL

Raid in Jail. धनबाद जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर प्रशासन की टीम ने धनबाद जेल में छापेमारी की है. डीसी और एसएसपी की टीम ने कैदियों के वार्ड का निरीक्षण करने के साथ ही कैदियों से मुलाकात भी की.

DC and SSP along with team raid in Dhanbad jail
लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 7:35 AM IST

Updated : Apr 20, 2024, 7:50 AM IST

धनबाद जेल में छापेमारी

धनबादः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर धनबाद जिला पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन के संयुक्त नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया.

धनबाद जेल पहुंचे अधिकारियों के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर सभी वार्ड, महिला वार्ड, सेल और अस्पताल की जांच की गई. विभिन्न टीमों के द्वारा जेल के हर वार्ड को बारीकी से खंगाला गया और उनकी जांच की गयी. हालांकि इस छापेमारी के क्रम में कहीं से किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. इस औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने मंडल कारा की व्यवस्था, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोई घर का भी निरीक्षण किया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने सह रूटीन जांच के संदर्भ में किया गया. इस कार्रवाई में किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान जेल से नहीं मिला है. इसके साथ ही अधिकारियों ने कैदियों से मुलाकात कर जेल में मिलने वाली व्यवस्था की जानकारी ली.

धनबाद जेल में छापेमारी की इस टीम में डीसी और एसएसपी के साथ साथ सिटी एसपी अजित कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था हेमा प्रसाद, एसडीएम उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर, डीएसपी ट्रैफिक के अतिरिक्त कई अन्य पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. जेल में छापेमारी के लिए पदाधिकारियों के अलावा पुरुष और महिला आरक्षी भी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- धनबाद जेल में छापेमारी, एसपी के नेतृत्व में वार्डों की ली गयी तलाशी

इसे भी पढ़े- रांची सेंट्रल जेल में एसएसपी और डीसी ने की छापेमारी, दो घंटे तक चली रेड - Raid in Birsa Munda Central Jail

इसे भी पढ़ें- लातेहार जेल में डीसी-एसपी के नेतृत्व में छापामारी, आठ टीम ने की हर सेल की सघन जांच - Raid in Latehar Jail

धनबाद जेल में छापेमारी

धनबादः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर धनबाद जिला पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन के संयुक्त नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया.

धनबाद जेल पहुंचे अधिकारियों के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर सभी वार्ड, महिला वार्ड, सेल और अस्पताल की जांच की गई. विभिन्न टीमों के द्वारा जेल के हर वार्ड को बारीकी से खंगाला गया और उनकी जांच की गयी. हालांकि इस छापेमारी के क्रम में कहीं से किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. इस औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने मंडल कारा की व्यवस्था, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोई घर का भी निरीक्षण किया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि धनबाद मंडल कारा का निरीक्षण आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने सह रूटीन जांच के संदर्भ में किया गया. इस कार्रवाई में किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान जेल से नहीं मिला है. इसके साथ ही अधिकारियों ने कैदियों से मुलाकात कर जेल में मिलने वाली व्यवस्था की जानकारी ली.

धनबाद जेल में छापेमारी की इस टीम में डीसी और एसएसपी के साथ साथ सिटी एसपी अजित कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था हेमा प्रसाद, एसडीएम उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर, डीएसपी ट्रैफिक के अतिरिक्त कई अन्य पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. जेल में छापेमारी के लिए पदाधिकारियों के अलावा पुरुष और महिला आरक्षी भी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- धनबाद जेल में छापेमारी, एसपी के नेतृत्व में वार्डों की ली गयी तलाशी

इसे भी पढ़े- रांची सेंट्रल जेल में एसएसपी और डीसी ने की छापेमारी, दो घंटे तक चली रेड - Raid in Birsa Munda Central Jail

इसे भी पढ़ें- लातेहार जेल में डीसी-एसपी के नेतृत्व में छापामारी, आठ टीम ने की हर सेल की सघन जांच - Raid in Latehar Jail

Last Updated : Apr 20, 2024, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.