दौसा. अपहरण के एक मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपियों के चुंगल से एक युवक को छुड़ाया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को डिटेन कर एक कार को भी जब्त किया है. एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि जयपुर से कंट्रोल रूम दौसा में सूचना मिली थी कि ब्लू कलर की एक कार में सवार बदमाश जयपुर के सांगानेर इलाके में वारदात को अंजाम देकर भरतपुर की ओर फरार हुए हैं. सूचना मिलने के बाद दौसा पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी. इस दौरान मानपुर थाने के बाहर नेशनल हाईवे 21 पर नाकाबंदी कर रही पुलिस को ब्लू कलर की एक कार आती हुई दिखी.
पुलिस को देखकर वापिस घुमाई कार : पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार को वापिस जयपुर की ओर घुमा दिया. इसके बाद बदमाश तेज स्पीड में कार को लेकर जयपुर की तरफ भागने लगे. इसपर नाकाबंदी कर रहे हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र ने गाड़ी का पीछा किया, जिसके चलते बदमाशों की कार को कुछ दूरी पर ही रुकवा लिया गया. पुलिस ने कार को जैसे ही रुकवाया, उसमें सवार एक युवक कार से तुरंत नीचे उतरकर पुलिस के पास पहुंचा और बदमाशों के चुंगल से छुड़ाने की गुहार लगाने लगा. पुलिस अपहृत युवक और 5 बदमाशों को पूछताछ के लिए मानपुर थाने ले आई.
पढ़ें. एमबी अस्पताल से चोरी हुई बच्ची को 4 दिन बाद पुलिस ने बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार
क्रिप्टो केरेंसी के लेनदेन का विवाद आया सामने : पुलिस पूछताछ में अपहृत युवक ने बताया कि विपिन रावत और उसके 4 अन्य साथियों ने क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन के कारण उसका अपहरण करवाया है. जयपुर से अपहरण किया गया है. इसके बाद मानपुर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी जयपुर पुलिस को दी और बदमाश पारिस (28) निवासी कबूलपूरा आगरा, विक्रम (23) निवासी धांधूपुरा आगरा, सैफ (25) नाहरगंज आगरा, अरमान खां (23) आगरा, विपिन बघेल (27) आगरा को हिरासत में लिया गया. आरोपियों के पास मौजूद कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस आरोपियों के अन्य अपराधिक वारदातों में लिप्त होने की जांच कर रही है.