ETV Bharat / state

दौसा सांसद ने पूर्व सीएम गहलोत पर किया पलटवार, कहा- जुमलेबाजी कांग्रेस राज में थी, अब 21 जिलों को मिलेगा पानी

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी को भाजपा का जुमला बताने वाले बयान पर दौसा सांसद जसकौर मीणा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नौटंकी तो कांग्रेस के समय में हुई थी. अब ईआरसीपी से 21 जिलों को पानी मिलेगा.

Dausa MP Jaskaur Meena
Dausa MP Jaskaur Meena
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 5:15 PM IST

दौसा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ईआरसीपी को लेकर दिए गए बयान पर दौसा सांसद जसकौर मीणा ने पलटवार किया है. सांसद ने कहा कि "जाकी रही भावना जैसी, प्रभु नियत राखी तिंह तैसी." उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी कांग्रेस राज में थी. अब राजस्थान के 21 जिलों को पानी मिलेगा. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी तंज कसा.

21 जिलों को मिलेगी राहत : जसकौर मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पूर्वी राजस्थान में निकाली जा रही आभार यात्रा को लेकर कहा कि ये चुनाव का माहौल नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को मंजूरी दी है. इसे लेकर मुख्यमंत्री जनता का आभार व्यक्त कर रहे हैं. ईआरसीपी को मंजूरी मिलने से दौसा सहित पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों के लोगों को खेती की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. साथ ही इंडस्ट्रीज और पेयजल के लिए भी पानी मिलेगा. पानी के अभाव के कारण पूर्वी राजस्थान के लोग पलायन कर रहे थे, उन सबको अब पानी मिलेगा. कांग्रेस सरकार के समय में ईआरसीपी को लेकर जो नौटंकी चल रही थी, उसकी समाप्ति हो गई. सही ढंग से डीपीआर तैयार हुई है, जिससे ईआरसीपी को मंजूरी मिली है. बता दें कि सीएम गहलोत ने ईआरसीपी को भाजपा का जुमला बताया था. साथ ही कहा था कि ये जनता के साथ धोखा है.

पढ़ें. अशोक गहलोत बोले- ERCP भाजपा का जुमला, लोगों को गुमराह कर रही भजनलाल सरकार

पोस्टर वार पर दी सफाई : पिछले दिनों लालसोट में आयोजित एक प्रोग्राम में सांसद जसकौर मीणा ने बैनरों में लालसोट विधायक रामविलास मीना और खुद की फोटो नहीं लगी होने पर स्थानीय अधिकारियों को लताड़ लगाई थी. साथ ही कहा था कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना का यहां क्या काम है?. इस मामले में सफाई देते हुए सांसद जसकौर ने कहा कि किरोड़ी लाल कैबिनेट मंत्री हैं, पूरे प्रदेश को संभालने वाले हैं. जुमलेबाजी तो कभी-कभी मीडिया वाले ही चला देते हैं. आयोजन में खुद की और स्थानीय विधायक की फोटो नहीं होने के बारे में उन्होंने कहा कि हमें हमारी फोटो की आवश्यकता नहीं है. आवश्यकता है ईमानदारी से काम करने की, जिसमें कोई जुमलेबाजी नहीं होनी चाहिए. जुमलेबाजी तो 5 साल पहले कांग्रेस राज में चली थी. विधायकों को होटलों में लेकर बैठे रहे. ईआरसीपी को लेकर ढोंग करते रहे. अकेले दौसा जिले से तीन मंत्री थे, लेकिन फिर भी ईआरसीपी को मंजूरी नहीं दिलवा पाए. आज वो हमपर उंगली उठा रहे हैं.

राहुल गांधी को बताया बेचारा : राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि बेचारा अब क्या करे. राहुल गांधी पार्टी के बड़े नेता हैं. राहुल गांधी जो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, उन्हें इस यात्रा से लाभ मिले. हर पार्टी को अपना-अपना काम करना पड़ता है, तो राहुल गांधी भी अपना काम कर रहे हैं.

दौसा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ईआरसीपी को लेकर दिए गए बयान पर दौसा सांसद जसकौर मीणा ने पलटवार किया है. सांसद ने कहा कि "जाकी रही भावना जैसी, प्रभु नियत राखी तिंह तैसी." उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी कांग्रेस राज में थी. अब राजस्थान के 21 जिलों को पानी मिलेगा. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी तंज कसा.

21 जिलों को मिलेगी राहत : जसकौर मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पूर्वी राजस्थान में निकाली जा रही आभार यात्रा को लेकर कहा कि ये चुनाव का माहौल नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को मंजूरी दी है. इसे लेकर मुख्यमंत्री जनता का आभार व्यक्त कर रहे हैं. ईआरसीपी को मंजूरी मिलने से दौसा सहित पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों के लोगों को खेती की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. साथ ही इंडस्ट्रीज और पेयजल के लिए भी पानी मिलेगा. पानी के अभाव के कारण पूर्वी राजस्थान के लोग पलायन कर रहे थे, उन सबको अब पानी मिलेगा. कांग्रेस सरकार के समय में ईआरसीपी को लेकर जो नौटंकी चल रही थी, उसकी समाप्ति हो गई. सही ढंग से डीपीआर तैयार हुई है, जिससे ईआरसीपी को मंजूरी मिली है. बता दें कि सीएम गहलोत ने ईआरसीपी को भाजपा का जुमला बताया था. साथ ही कहा था कि ये जनता के साथ धोखा है.

पढ़ें. अशोक गहलोत बोले- ERCP भाजपा का जुमला, लोगों को गुमराह कर रही भजनलाल सरकार

पोस्टर वार पर दी सफाई : पिछले दिनों लालसोट में आयोजित एक प्रोग्राम में सांसद जसकौर मीणा ने बैनरों में लालसोट विधायक रामविलास मीना और खुद की फोटो नहीं लगी होने पर स्थानीय अधिकारियों को लताड़ लगाई थी. साथ ही कहा था कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना का यहां क्या काम है?. इस मामले में सफाई देते हुए सांसद जसकौर ने कहा कि किरोड़ी लाल कैबिनेट मंत्री हैं, पूरे प्रदेश को संभालने वाले हैं. जुमलेबाजी तो कभी-कभी मीडिया वाले ही चला देते हैं. आयोजन में खुद की और स्थानीय विधायक की फोटो नहीं होने के बारे में उन्होंने कहा कि हमें हमारी फोटो की आवश्यकता नहीं है. आवश्यकता है ईमानदारी से काम करने की, जिसमें कोई जुमलेबाजी नहीं होनी चाहिए. जुमलेबाजी तो 5 साल पहले कांग्रेस राज में चली थी. विधायकों को होटलों में लेकर बैठे रहे. ईआरसीपी को लेकर ढोंग करते रहे. अकेले दौसा जिले से तीन मंत्री थे, लेकिन फिर भी ईआरसीपी को मंजूरी नहीं दिलवा पाए. आज वो हमपर उंगली उठा रहे हैं.

राहुल गांधी को बताया बेचारा : राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि बेचारा अब क्या करे. राहुल गांधी पार्टी के बड़े नेता हैं. राहुल गांधी जो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, उन्हें इस यात्रा से लाभ मिले. हर पार्टी को अपना-अपना काम करना पड़ता है, तो राहुल गांधी भी अपना काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.