जयपुर. देसी गर्ल धोली मीणा के देसी जलवों को देखने के बाद इस दफा यूरोपियन दुल्हन भी राजस्थानी संस्कृति की दीवानी हो गई. धोली मीणा ने राजस्थानी संस्कृति के रंगों में रंगी यूरोपियन शादी को पूरा करवाने में पूरी मदद की. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि वो यूरोपीय देश माल्टा में एक लोकल यूरोपियन शादी में शामिल हुई थी. इस शादी में दूल्हा और दुल्हन, दोनों ही यूरोपियन थे. जहां धोली को देखकर दुल्हन को राजस्थान का पारंपरिक लिबास इतना ज्यादा रास आया , कि दुल्हन ने शादी में धोली से मांग कर ठेठ पारंपरिक ओढ़नी के साथ ही घाघरा-लुगड़ी पहन लिए.
रंगीन राजस्थानी कपड़ों ने किया आकर्षित : धोली मीणा को दुल्हन डोरियन कैटेनिया ने बताया कि उन्हें रंग-बिरंगी राजस्थानी संस्कृति बहुत अच्छी लगती है. जिसके बाद खुद धोली ने दुल्हन को शादी जोड़े में तैयार किया. धोली को दुल्हन डोरियन ने बताया की वो शादी के बाद जल्द हनीमून पर राजस्थान आएंगे. धोली मीणा ने बताया की उनको यह देखकर बहुत अच्छा लगा की यूरोपियन लोग राजस्थानी संस्कृति के दीवाने हो रहे हैं. धोली मीणा ने बताया की वो जब भी यूरोपीय लोगों से मिलती है , तो उनको राजस्थान आने के लिए प्रेरित करती हैं.
![दुल्हन पर सजा राजस्थानी लुक का खुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-09-2024/desicolourinmalta_24092024063538_2409f_1727139938_1087.jpg)
![राजस्थानी घाघरे का छाया खुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-09-2024/desicolourinmalta_24092024063538_2409f_1727139938_615.jpg)
इस शादी के मौके पर धोली मीणा ने राजस्थान के साथ ही देश के लोगों से अपील की और कहा कि जब भी कोई विदेशी हमारे देश आएं , तो उनसे बहुत अच्छे तरीके से व्यवहार करना चाहिए. उनको चीजें वाजिब दामों पर देनी चाहिए, उनका फायदा नहीं उठाना चाहिए. विदेशी महिलाओं से छेड़खानी तो बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि जब वो लोग वापस उनके देश पहुंचेंगे , तब वो अन्य लोगों के साथ भारत को लेकर अपना अनुभव शेयर करेंगे. इसलिए अगर हम उनको अच्छा अनुभव देंगे , तो वो हमारे देश की तारीफ करेंगे . अगर उनका अनुभव बुरा रहा , तो वो हमारे देश की बुराई करेंगे.